Tehri News

उत्तराखंड के एक्रो फेस्टिवल में पायलट दिखाएंगे कमाल, टिहरी पर रहेगी पूरे भारत की नजर

Uttrakhand Acro festival, Tihri:- उत्तराखंड में स्थित टिहरी झील एडवेंचर टूरिज्म के चाहने वालों के बीच काफ़ी मशहूर है। सरकार द्वारा आयोजित कराई जा रही एडवेंचर गतिविधियों के कारण यह शहर अब एडवेंचर लवर्स के लिए एक हॉटस्पॉट बन गया है। उत्तराखंड में स्थित इस टिहरी झील पर राज्य की धामी सरकार नियमित रूप से अलग अलग आयोजन भी कराती रहती है। इसी कड़ी में अब टिहरी झील में 24 से 28 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय टिहरी एक्रो फेस्टिवल 2023 का आयोजन होने जा रहा है। बता दिया जाए कि राज्य उत्तराखंड, नवंबर माह में, टिहरी झील में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल 2023 की मेजबानी करने वाला है।

टिहरी एक्रो फेस्टिवल 2023, 24 नवंबर से शुरू हो कर 28 नवंबर तक चलेगा। इस रोमांचकारी इवेंट में 35 अंतर्राष्ट्रीय पायलट और 100 भारतीय पायलट भाग लेने वाले हैं। इस आयोजन में पायलट्स द्वारा एक्रो फ्लाइंग, सिंक्रो फ्लाइंग, विंग सूट फ्लाइंग, डी-बैगिंग जैसे कई साहसिक करतब दिखाए जाएंगे । यही नहीं यूफोरिया, पांडवास जैसे कई नामी बैंड भी इस आयोजन में हर शाम अपनी प्रस्तुति से चार चांद लगाएंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि डेस्टिनेशन उत्तराखंड को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए राज्य सरकार पूरी तन्मयता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को साहसिक पर्यटन खेल के क्षेत्र में बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा ऐसे आयोजन कराए जाते रहेंगे।

To Top