Pithoragarh News

पिथौरागढ़ के जय कार्की को बधाई दें, एनडीए में हुआ पहाड़ के लाल का चयन

पिथौरागढ़: पहाड़ के बच्चों ने एक बार फिर एनडीए की परीक्षा में कमाल कर दिखाया है। पिथौरागढ़ जिले के पांखू क्षेत्र के मूल निवासी जय कार्की एनडीए के परीक्षा परिणामों में आल इंडिया लेवल पर 121वीं रैंक हासिल की है, जिसके बाद से उनके घर परिवार और निवास क्षेत्र में जश्न का माहौल है।

जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के पांखू क्षेत्र के रहने वाले जय कार्की का चयन एनडीए में हो गया है। बता दें कि जय की प्रारम्भिक शिक्षा डॉन बॉस्को सीनियर सेकेंडरी स्कूल पिथौरागढ़ से हुई है। उनके दादा भूतपूर्व सूबेदार मेजर स्वर्गीय हयात सिंह कार्की और नाना सूबेदार त्रिलोक सिंह चौहान से उन्हें प्रेरणा मिली।

गौरतलब है कि जय के पिता विनोद कार्की एक व्यवसायी हैं और उनकी माता पुष्पा कार्की एक कुशल गृहिणी हैं। जय ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने मामा, नाना, अपने गुरुजनो और समस्त परिवार को दिया है। जय जिला स्तरीय बॉक्सिंग में गोल्ड मेडलिस्ट और बास्केटबॉल में स्टेट प्लेयर भी रहे हैं। हल्द्वानी लाइव की तरफ से जय को ढेर सारी शुभकामनाएं।

To Top