Uttarakhand News

उत्तराखंड को 3400 करोड़ का दिवाली गिफ्ट देंगे पीएम मोदी, अब बदरीनाथ धाम पहुंचे

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर पहले केदारनाथ धाम पहुंचे थे। जहां उन्होंने छठवीं बार बाबा केदार के दर्शन किए। ढाई घंटे यहां रहकर पूजन करने के उपरांत वह बदरीनाथ धाम पहुंचे। बता दें कि दिवाली से पहले प्रधानमंत्री आज उत्तराखंड को 3400 करोड़ रुपये के कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की सौगात देने वाले हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले आम लोगों को अपने साथ सिर्फ मोबाइल फोन लाने की अनुमति है। इसके अलावा कैरी बैग, हैंड बैग सहित अन्य किसी तरह की सामग्री पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है। केदार नगरी में केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास करने के बाद पीएम मोदी आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल भी गए।

उन्होंने वहां से लौटकर पीएम पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया। इसी दौरान उन्होंने लगभग 946 करोड़ की लागत से बनने वाले सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे का पीएम मोदी ने शिलान्यास किया। बता दें कि उनके पहनावे ने हर किसी का ध्यान खींचा। हिमाचल के खास परिधान चोला डोरा पहकर पीएम मोदी इस पहुंचे हैं।

To Top