हल्द्वानी: शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब जांलधर जाना आसान हो गया है। लोगों को इस मार्ग के लिए हल्द्वानी से सेवा मिलना शुरू हो गया है। एक तरफ किसान आंदोलन के चलते कई बस सेवाएं प्रभावित हो रही है। उन्हें दूसरे रास्ते पर चलना पड़ रहा है और यात्रा पूरा करने में अधिक वक्त लग रहा है। वहीं दूसरी ओर नई बस के संचालन से लोगों को राहत मिलेगी क्योंकि उन्हें बस नहीं बदलनी पड़ेगी। यह बस पंजाब रोडवेज जालंधर द्वारा चलाई जा रही है। यह बस जालंधर से अंबाला, सहारनपुर, हरिद्वार होते हल्द्वानी पहुंचेगी।
जानकारी के मुताबिक यब बस जालंधर के शहीद-ए-आजम भगत सिंह इंटरस्टेट बस टर्मिनल के काउंटर नंबर 22 से रोजाना सुबह 7:40 पर बस हल्द्वानी के लिए रवाना हहो रही है। वहीं वापसी के वक्त बस हल्द्वानी से सुबह 8:05 बजे पर यह बस जालंधर के लिए रवाना होगी। अधिकारियों का मानना है कि पर्यटन के लिहाज से यह बस उत्तराखंड के लिए फायदेमंद होगी। हल्द्वानी और हरिद्वार के पास कई पर्यटन स्थल पड़ते हैं और अब वहां पहुंचना आसान हो गया है। यह एक साधारण बस होगी और इसका किराया 795 रुपये प्रति यात्री निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में खुला में देश का पहला पॉलीनेटर पार्क, पर्यटकों को आकर्षित करेगी खूबियां