CM Corner

आपदाग्रस्त इलाकों राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया हवाई निरीक्षण । 

अल्मोड़ा – मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद उत्तराखंड में रविवार से हुई मूसलाधार बारिश ने उत्तराखंड के की जिलों में अपना कहर बरपाया। बीते तीन दिनों की अतिवृष्टि के कारण जिला अल्मोड़ा में हुई तबाही का निरीक्षण करने राज्य के मुख्यमंत्री हैलीकॉप्टर से पहुंचे।

अपदा प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया। तथा मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार डीएम वंदना प्रभावित क्षेत्र भिकियासैंण के रापड़ गांव पहुंच कर आपदा में जान गंवा चुके मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। आपदा राहत कोष से मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए के चेक प्रदान किए।  आपदाग्रस्त हर भवनों के लिए 101900/- रूपए का चेक आपदा प्रभावितों को दिए।

 वहीं डीएम ने एसडीएम को पीड़ित परिवार के विस्थापन की रिपोर्ट बनाकर जल्द से जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

To Top