Rajasthan

कांग्रेस की नजर राजस्थान विधानसभा चुनाव पर, गहलोत और पायलट की दोस्ती कराई !

महापंचायत ने एक सुर में की राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट को सीएम बनाने की मांग

नई दिल्ली: राजस्थान चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं के बीच के मनमोटाव को कम करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस की कोशिश है कि चुनाव से पहले हालात को सामान्य हो जाए ताकि रणनीति को फ्लोर में उतारने में आसानी हो। सोमवार को कांग्रेस हाईकमान ने सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिल्ली बुलाया गया था।

दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने दोनों नेताओं के मतभेद को खत्म करने की कोशिश और माना जा रहा है कि उन्हें कामयाबी मिली है। इसको लेकर कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बताया कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत राजस्थान के बड़े नेता है। दोनों एक साथ मिलकर कांग्रेस को राजस्थान में चुनाव जीतने जा रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि दोनों कांग्रेस को जीत दिलाएंगे।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने ये भी कहा कि राजस्थान के मुद्दों को लेकर भी चर्चा हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे और राहुल गांधी बैठक में मौजूद थे। इसके बाद निष्कर्ष निकला कि कांग्रेस राजस्थान में एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा जाएगी। इस मत पर अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने भी अपना समर्थन दे दिया है।


वैसे सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बूच मतभेद साल 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद से पैदा हो गया था। सचिन पायलट पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे और जीत के बाद सीएम बनना चाहते थे लेकिन आलाकमान ने गहलोत को मुख्यमंत्री बना दिया। इसके बाद दोनों के रिश्ते खराब हो गए। दोनों नेता कई मंचों पर एक दूसरे पर कटाक्ष भी कर चुके हैं।

To Top