Rudraprayag News

केदारनाथ धाम जाने वाले यात्री ध्यान दें, जिले में बंद हैं 20 से ज्यादा मार्ग

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सूचना है। रुद्रप्रयाग में हो रही बारिश के कारण जनपद में 25 सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जिन्हें यातायात हेतु सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है। अवरुद्ध सड़क मार्ग में 11 सड़कें लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग, 03 सड़कें लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ, 06 सड़कें पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग, पीएमजीएसवाई जखोली की 04 तथा राष्ट्रीय राजमार्ग की 01 सड़कें अवरुद्ध हैं जिन्हें यातायात हेतु खोलने की कार्यवाही गतिमान है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि जो सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं छेनागाड़ बक्सीर मोटर मार्ग किमी 03 में दीवार क्षतिग्रस्त एवं भू-धंसाव व मार्ग वासआउट होने से यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है जिसके 15 अगस्त, 2023 तक खुलने की संभावना है।

रतनपुर-बैंड से अंदरिया खेड़ा घेंघड़खाल मोटर मार्ग किमी 04 में भू-स्खलन एवं दीवार क्षतिग्रस्त होने से मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने अवगत कराया है कि मयाली-गुप्तकाशी मोटर मार्ग किमी 25 में मलवा बोल्डर आने से मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध हो गया है जिसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है।

रुद्रप्रयाग-चोपड़ा-दशज्यूला उडामांडा मोटर मार्ग किमी 25, कोट-रणधार बधाणीताल मोटर मार्ग किमी 05, खिर्सू-खेड़ाखाल कांडई खांकरा मोटर मार्ग किमी 25, माई की मंडी से जवाड़ी-दरमोला रौठिया मार्ग किमी 02, फाटा-जामू मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरुद्ध है जिन्हें यातायात हेतु सुचारू करने की कार्यवाही गतिमान है। रैंतोली-जसोली नगरासू मोटर मार्ग किमी 09 पर पूर्णरूप से वासआउट हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 107 स्थान तरसारी में यातायात हेतु मार्ग अवरुद्ध है। जिन्हें खोलने हेतु संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही गतिमान है।

To Top