Uttarakhand News

उत्तराखंडः तेज बारिश के चलते स्कूल हुए बंद, इन जिलों में आदेश जारी


Uttarakhand news: Weather news: School closed: उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है। बीते दिनों से राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। भीषण गर्मी से लोगों को राहत तो मिली है लेकिन बारिश के वजह से लोगों को कई दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। मानसून के आते ही राज्य में भारी बारिश का दौर भी शुरू हो गया है जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, तो वहीं सड़कों पर मलवा भी आने लग गया है। भारी बारिश के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने 2 जुलाई से 4 जुलाई तक कुमाऊं मंडल के सभी पर्वतीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट घोषित कर दिया है। ( Uttarakhand Weather )

स्कूलों में अवकाश घोषित

बता दें कि मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट घोषित होते ही सभी जिलों के जिलाधिकारी भी अलर्ट मोड पर आ गए हैं। नैनीताल जिले जिलाधिकारी वंदना द्वारा मंगलवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। चम्पावत और बागेश्वर जिले में भी कक्षा 1 से 12 तक सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों और समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 2 जुलाई को अवकाश घोषित किया गया है। पिथौरागढ़ जिले में भी सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को मंगलवार को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। अल्मोड़ा जिले में भी सभी बारहवीं कक्षा तक के विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। ( School Closed )

रेड अलर्ट जारी

सभी जिलाधिकारियों द्वारा जारी अलग-अलग आदेशों में यही कहा गया है कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार कुमाऊं मंडल के सभी जनपदों नैनीताल, बागेश्वर, चम्पावत, अल्मोड़ा , उधमसिंह नगर एवं पिथौरागढ़  में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा/कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त करते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसको देखते हुए जिलों के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है । इसके साथ ही जिलाधिकारियों ने सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट मोड पर रहने एवं किसी भी आपातकालीन स्थिति की सूचना तुरंत तहसील कंट्रोल रूम एवं जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को 05942-231178/231179 तथा टोल फ्री नम्बर (1077) पर देने के दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। ( Red alert issued in These districts )

To Top