Election Talks

कांग्रेस के लिए बिहार आसान नहीं, केवल 6 सीटों पर लड़ना पड़ सकता है चुनाव !

Loksabha Election 2024: Bihar Seat Sharing: INDI Alliance Seat Sharing:

बिहार में INDI गठबंधन में सीट शेयरिंग के लिए बैठकों का क्रम जारी है। ऐसे में बिहार से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों से मिल रही खबर से अनुसार बिहार में इस समय INDI गठबंधन के खेमे में तनाव का माहौल है। लालू यादव की पार्टी RJD कांग्रेस पर दबाव डालते हुए कांग्रेस को कम से कम सीट देना चाहती है। बता दें कि बिहार में क्षेत्रीय पार्टियों का दबदबा शुरू से रहा है, जिसमें लालू और नितीश की पार्टियां मुख्यधारा में गिनी जाती हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में सीट शेयरिंग करते हुए कांग्रेस को केवल 6 सीटें मिलने की बात सामने आ रही हैं। हालांकि कांग्रेस ने अपने लिए 9 सीटों की मांग अपने बिहार के सहयोगी दलों के सामने रखी है।

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि 2009 के लोकसभा चुनाव में लालू यादव ने बिना कांग्रेस की जानकारी के बिहार की सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। कांग्रेस 2009 में भी RJD के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही थी। अपने इस अपरिपक्व व्यवहार के कारण लालू यादव को 2009 के बाद रेल मंत्रालय से हाथ धोना पड़ा था। अपने अनुभव से सबक लेते हुए कांग्रेस इस बार कोई भी जोखिम लेती नहीं दिख रही। तनाव के बीच कांग्रेस के लिए एक बड़ी ख़ुशी की बात यह है कि जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में करने का निर्णय ले लिया है। पप्पू यादव की पत्नी कांग्रेस की तरफ से वर्त्तमान राज्यसभा सांसद भी हैं। विलय के बाद बताया जा रहा है कि पप्पू यादव बिहार की पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ेंगे। NDA सीट शेयरिंग के बाद कयास लगाया जा रहा है कि चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस भी INDI गठबंधन की तरफ से चुनाव लड़ सकते हैं।

To Top