Uttarakhand News

उत्तराखंड: गाड़ी सीज हुई है तो जल्दी छुड़ा लें…वरना तीन महीने में हो जाएगी नीलामी

हल्द्वानी: अगर आपके पास भी कोई गाड़ी है और आपका भी इधर उधर आना जाना लगा रहता है तो यह खबर आपके लिए है। आरटीओ ने एक बार फिर उन सभी वाहन चालकों को चेतावनी दी है जो बगैर टैक्स भरे सड़कों पर अपनी गाड़ी दौड़ाते हैं। बता दें कि ऐसे वाहन अब सीज होने के 3 महीने के अंदर ही नीलाम कर दिए जाएंगे।

परिवहन आयुक्त कार्यालय से इस संबंध में आदेश जारी हो गए हैं। गौरतलब है कि परिवहन विभाग चेकिंग के दौरान ऐसे वाहनों का चालान करने के साथ उन्हें सीज करता है जिनके दस्तावेज पूरे नहीं होते या फिर जो नियमों का उल्लंघन करते हैं। लेकिन सीज करने के बाद में गाड़ियों को आरटीओ परिसर में खड़ा कर दिया जाता है। कई बार वाहन स्वामी गाड़ी छुड़वाने ही नहीं आते।

जिस वजह से यह वाहन आरटीओ परिसर में खड़े खड़े खराब हो जाते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब गाड़ियां 3 महीने के अंदर नीलाम कर दी जाएंगी। बता दें कि अब पहले की तरह किसी वरिष्ठ अधिकारी को वाहनों की नीलामी के लिए नियुक्त नहीं किया जाएगा। बल्कि यह जिम्मेदारी परिवहन आयुक्त कार्यालय ने स्थानीय संभागीय कार्यालय को दे दी है।

आरटीओ प्रवर्तन नंदकिशोर ने जानकारी दी और बताया की संभागीय स्तर पर फिलहाल तीन लोगों की कमेटी को यह दायित्व सौंपा गया है। कमेटी द्वारा हर चीज की बारीकी से पड़ताल की जाएगी। इस पड़ताल में टैक्स ना जमा करने के मामलों में पकड़े गए वाहनों को सीज हुए कितना टाइम हुआ है, इसे नोट किया जाएगा। फिर 3 माह से अधिक होने पर इनकी नीलामी कर दी जाएगी।

To Top
Ad