Pithoragarh News

बेरीनाग की शिवानी को NEET परीक्षा में मिली कामयाबी, आप भी दें शाबाशी…

पिथौरागढ़: मेहनत के साथ साथ लगन और अनुशासन का मेल हो जाए तो जीत निश्चित हो जाती है। उत्तराखंड के युवाओं में ये तीनों ही गुण आपको मिल जाएंगे। यही कारण है कि प्रदेश के युवा लगातार प्रदेश का नाम रौशन कर रहे हैं। अब बेरीनाग निवासी एक बेटी ने नीट परीक्षा पास कर परिवार को खुशी के पल दिए हैं।

मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग (जमुना नगर) की रहने वाली शिवानी टम्टा ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। शिवानी को नीट परीक्षा पास करने के बाद राजकीय सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी आवंटित हुआ है। इस सफलता पर शिवानी के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं, आस पड़ोसियों को भी बेटी पर गर्व है।

बता दें कि शिवानी की प्रारंभिक शिक्षा लिटिल एंजल नर्सरी एंड पब्लिक स्कूल, बेरीनाग से पूरी की है। पिता अशोक कुमार पुणे में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं जबकि शिवानी की मां बबीता देवी, बाल विकास विभाग बागेश्वर में तैनात हैं। शिवानी बचपन से पढ़ाई में मेधावी रही हैं। बेटी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, नाना एवं गुरूजनों को दिया है।

To Top