Nainital-Haldwani News

काठगोदाम-दून एक्सप्रेस के संचालन में तब्दीली, यात्री नहीं मिलने से निरस्त की गई ये ट्रेनें

काठगोदाम-दून एक्सप्रेस के संचालन में तब्दीली, यात्री नहीं मिलने से निरस्त की गई ये ट्रेनें

काठगोदाम: कोरोना काल ने रेलवे पर भी गहरा असर किया है। ट्रेनों के संचालन पर यात्रियों के दिल में बैठे संक्रमण के खतरे ने काफी चोट पहुंचाई है। लगातार यात्रियों की भीड़ ट्रेनों से दूर भाग रही है। यही कारण भी है कि रेलवे को ट्रेनें निरस्त करनी पड़ी हैं। कई अन्य जगह बदलाव करने पड़े हैं। जिससे कमाई में भी एक तरफा नुकसान हुआ है।

अब काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस का टाइम भी बदला गया है। बता दें कि रेलवे द्वारा काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस को हफ्ते में केवल दो दिन ही चलाने का फैसला किया है। जो कि पहले एक हफ्ते में तीन दिन चलती थी। मतलब अब काठगोदाम से देहरादून जाने वाली ट्रेन संख्या 04126 रविवार व बुधवार को यहां से रवाना होगी।

Join-WhatsApp-Group

बता दें कि पहले यही ट्रेन शुक्रवार को भी संचालित हो रही थी। लेकिन अब इसके संचालन में बदलाव किए गए हैं। लाजमी है कि यह बदलाव यात्रियों की लगातार घटती संख्या के कारणों से उपजे हैं। हालांकि ट्रेन का समय पहले की ही तरह काठगोदाम से 19 बजकर 55 मिनट रहेगा। काठगोदाम स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि नए नियम 30 मई से लागू होंगे।

यह भी पढ़ें: कोरोना: मौतों के आंकड़ों ने बढ़ाई उत्तराखंड की चिंता,देश भर में दूसरे स्थान पर पहुंचा डेथ रेट

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: कंपनी से फोन आया कह कर काम पर लौटा युवक,किराए के कमरे में खत्म की अपनी जिंदगी

टनकपुर से चलने वाली दो ट्रेनों का संचालन निरस्त

यहां भी यात्रियों की संख्या लगातार कम होती देख रेलवे प्रशासन ने कुछ ट्रेनों के संचालन को निरस्त करने का फैसला किया है। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मंडल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी है।

1. 05074 टनकपुर-सिगरौली विशेष ट्रेन का संचालन 30 जून तक निरस्त

2. 05076 टनकपुर-शक्तिनगर विशेष ट्रेन का संचालन 29 जून तक निरस्त

3. 05073 सिगरौली-टनकपुर विशेष ट्रेन का संचालन एक जुलाई तक निरस्त

4. 05075 शक्तिनगर-टनकपुर विशेष ट्रेन 30 जून तक निरस्त

यह भी पढ़ें: नैनीताल: अब खिलौने बन कर नहीं रहेंगे ग्रामीणों के मोबाइल,गांवों तक पहुंचेगी 4G इंटरनेट सेवा

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:दुगड्डा ब्लॉक के गांव में कई बकरियों की अज्ञात कारणों से मौत,पशुपालकों में हड़कंप

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड के बच्चे 9वीं कक्षा के परिणामों का फल 10वीं में चखेंगे, इस तरह होंगे पास

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए बहाया जा रहा है पसीना,रौंगटे खड़े कर देगा भारतीय महिला क्रिकेट टीम का Video

To Top