Sports News

ऑस्ट्रे्लिया 8वीं बार क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में पहुंचा, तीसरी बार साउथ अफ्रीका को हराया

Cricket World Cup 2023: Australia beats South Africa: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 साल बाद क्रिकेट विश्वकप का फाइनल देखने को मिलेगा। दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से हराया। क्रिकेट इतिहास में ये 8वां मौका है जब ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में जगह बनाई है। वहीं क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को तीसरी बार हराया है। साल 1999,2007 और अब 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका विश्वकप फाइनल खेलने का सापना तोड़ा है।

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 213 रन का लक्ष्य दिया।  213 रन के लक्ष्य क ऑस्ट्रेलिया ने 48वें ओवर में हासिल कर लिया। वनडे वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले वे 5 बार खिताब जीत चुके हैं। 19 नवंबर को अब ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खिताबी जंग होगी। साउथ अफ्रीका के लिए सेमीफाइनल में डेविड मिलर ने 101 रनों की पारी खेली। मिलर का वनडे क्रिकेट में ये छठा शतक था।  उनके पारी की मदद से प्रोटियाज टीम खराब शुरुआत से उबरते हुए 200 के पार पहुंची।

जवाब में खेलने उतरी टीम ऑस्ट्रेलिया ने 16 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 48 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी और जेराल्ड कोएत्जी ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए। पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली। ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में 8वीं बार पहुंच गई है, जबकि दक्षिण अफ्रीका पांचवीं बार सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई। अब 19 नवंबर को दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का सामना मेजबान भारत से होगा।

To Top