Sports News

टोक्यो पैरालंपिक में भारत को मिला पहला पदक, भाविनाबेन पटेल ने टेबल टेनिस में जीता सिल्वर

नई दिल्ली:टोक्यो पैरालंपिक में भारत को पहला पदक मिल गया है। भारत की भाविनाबेन पटेल ने टोक्यो में सिल्वर पदक अपने नाम किया है। भाविनाबेन पटेल ने टेबल टेनिस के विमेंस सिंगल्स में क्लास-4 कैटेगरी में पदक हासिल किया है। फाइनल्स में भाविनाबेन पटेल का मुकाबला दुनिया की नंबर 1 चीनी खिलाड़ी झोउ यिंग से था। इस मुकाबले में भावना को 11-7, 11-5 और 11-6 से हरा का सामना करना पड़ा। इससे पहले सेमीफाइनल में भाविनाबेन पटेल ने झांग मियाओ को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8  से हराया था। भाविनाबेन पटेल ने इससे पहले भी प्री क्वार्टर फाइनल में ब्राजील की जॉयड डि ओलिवियरा को 12-10, 13-11, 11-6 से मात दी थी।भाविनाबेन पटेल पैरालंपिक में टेबल टेनिस में मेडल पक्का करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भाविनाबेन पटेल को पदक जीतने के बाद बधाई दी है। राष्ट्रपति ने लिखा कि आपको असामान्य दृढ़ता और प्रतिभा ने देश को गौरान्वित किया है। सिल्वर मेडल की जीत पर आपको खूब बधाई। गुजरात के वडनगर में जन्मीं भाविना को 12 महीने की उम्र में पोलियो ने जकड़ लिया था। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में उनकी सर्जरी हुई थी।

भाविना की कामयाबी पर एक नजर

2007 में भाविना ने बेंगलुरू में पैरा टेबल टेनिस नेशनल में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत जॉर्डन से की थी लेकिन पहला पदक जीतने में थोड़ा समय लगा। पटेल ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में भाग लिया था लेकिन वह क्वार्टर फाइनल में हार गईं. भाविना का पहला अंतरराष्ट्रीय मेडल साल 2011 में थाईलैंड ओपन में आया जहां उन्होंने सिल्वर जीता।इसके बाद उन्होंने 2013 में पहली बार एशियाई क्षेत्रीय चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल जीता।

To Top