Nainital-Haldwani News

नैनीताल पहुंचे दो बार विश्वकप जीतने वाले पीयूष चावला, नयना देवी मंदिर पहुंचकर लिया आर्शीवाद

नैनीताल: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2007 (t-20) और 2011 विश्वकप जीतने वाली टीम के सदस्य पीयूष चावला नैनीताल घूमने पहुंचे। उन्होंने अपने परिवार के साथ सरोवर नगरी का भ्रमण किया। आईपीएल खत्म होने के बाद चावला परिवार के साथ नैनीताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मां नयना देवी मंदिर में दर्शन करने के अलावा नौकायन भी किया।

लेग स्पिनर पीयूष चावला को नैनीताल में देखते ही उनके फैंस काफी प्रसन्न हो गए। कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली और ऑटोग्राफ भी लिया। चावला ने भी गर्मजोशी के साथ फैंस से मुलाकात की। उन्होंने नैनीताल की खूबसूरती की तारीफ भी की।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि वर्ष 2006 में मुरादाबाद की टीम की ओर से यहां डीएसए मैदान में क्रिकेट खेलने आए थे। आईपीएल में चावला का प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे में वह भारतीय टीम में वापसी की तैयारी भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह मेहनत कर रहे हैं, बाकि चीजे उनके हाथ में नहीं है। इस दौरान उनकी पत्नी अनुभूति, बेटा अद्विक, मां पूनम चावला, भाई प्रतीक चावला, ससुर डॉ. अमीर सिंह चौहान और सास डॉ. अनीता चौहान भी मौजूद थीं।

चावला ने टीम इंडिया के लिए खेले अब तक 25 वनडे मैचों में 32 विकेट लिए हैं. वे तीन टेस्ट मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने 7 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 4 विकेट लिए हैं। चावला ने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट से डेब्यू किया था। वहीं उन्होंने भारत के लिए पहला वनडे साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।

To Top