Chamoli News

जम्मू कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, चमोली के बीरेंद्र सिंह हुए शहीद

Uttarakhand News: उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है। जम्मू कश्मीर के पूंछ में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए। जिसमें चमोली जिले के बीरेंद्र सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह भी शामिल हैं। जवान के शहीद होने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार नारायण बगड़ विकासखण्ड के बमियाल गांव के रहने वाले थे और भारतीय सेना की 15 वीं गढ़वाल रायफल में तैनात थे। शहीद बीरेंद्र अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बेटियों समेत भरे पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है।

गौरतलब है कि शहीद बीरेंद्र सिंह उनके पिता एक किसान और माता ग्रहणी है। बीरेंद्र के बड़े भाई आइटीबीपी में तैनात है। बहन की शादी हो चुकी है। भाई बहनों में शहीद बीरेंद्र सबसे छोटे थे।विगत रोज जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर के दोनाड़ क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे।

To Top