
नैनीताल: पिछले दिनों कैंची धाम के पास लगा भीषण ट्रैफिक जाम कई छात्रों के भविष्य पर भारी पड़ गया। खैरना-गरमपानी क्षेत्र से डीएसबी परिसर परीक्षा केंद्र की ओर आ रहे छह छात्र-छात्राएं जाम में इस कदर फंसे कि वे समय पर परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच सके और कुमाऊं विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर की प्रथम पाली की परीक्षा से वंचित रह गए।
बताया गया कि छात्रों ने सुबह 5 बजे ही घर से निकलने की योजना बनाई थी ताकि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंच सकें। लेकिन कैंची धाम के पास लगी लंबी और रेंगती हुई वाहनों की कतार ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। यह जाम लगभग छह घंटे तक जारी रहा, जिससे छात्रों की गाड़ी बीच रास्ते में ही फंसी रह गई।
परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 12 बजे तक निर्धारित था, लेकिन भीषण जाम के कारण सपना, दिव्या, बबिता, अभिषेक और विनय सहित छह छात्र समय पर नहीं पहुंच पाए और उन्हें पेपर देने से वंचित रहना पड़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कैंची धाम में लगने वाले मेला और पर्यटकों की भारी भीड़ के चलते अक्सर ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा जाती है, लेकिन इस बार हालात बेकाबू हो गए। छात्रों और उनके अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण समय में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ठोस योजना बनाई जाए ताकि आगे किसी का भविष्य प्रभावित न हो।

