Uttarakhand News

काठगोदाम से चलने वाली ट्रेनों का टिकट मिलना हुआ मुश्किल,बंपर वेटिंग से परेशान है यात्री

featured image credit google/social media

Uttarakhand Train Tickets: Kathgodam Train Schedule: Train Tickets Waiting List:

उत्तराखंड में हर वर्ष गर्मियों के सीजन में रिकॉर्ड तोड़ पर्यटन देखने को मिलता है। देश के विभिन्न राज्यों से यात्री उत्तराखंड के मौसम का आनंद लेने के लिए यहां आते हैं। पड़ोसी राज्यों के अलावा दूर के राज्यों से भी यात्री उत्तराखंड पहुंचते हैं। यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा और बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तराखंड के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन शुरू हुआ था। इसी बीच गर्मियों में बढ़ते पर्यटन के साथ रेल यात्रा में टिकटों की कमी का मामला भी सामने आया है। काठगोदाम से चलने वाली कुछ ट्रेनें तो ऐसी हैं जिनकी वेटिंग 100 से ऊपर बताई जा रही है। (Trains From Kathgodam)

100 के आस-पास है वेटिंग

काठगोदाम रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई नियमित ट्रेनें यात्रियों से पूरी पैक हो चुकी हैं। इनमें दिल्ली, देहरादून और हावड़ा जाने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। सीजन की शुरुआत में ही पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा कर वापस लौट रहे यात्रियों की संख्या ज्यादा होने से टिकट तेजी से बिक रहे हैं। साथ ही इन ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट 100 के आस-पास बनी हुई है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली बाघ एक्सप्रेस, रानीखेत एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में तुरंत सीट मिलना मुश्किल हो रहा है। (Kathgodam Train Waiting List)

लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में ज्यादा मुश्किलें

इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा और ज्यादा संख्या के चलते रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेनों की भी शुरुआत की है। इन ट्रेनों में भी यात्रियों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। लेकिन संख्या और पर्यटन ज्यादा होने के कारण नियमित रूप से संचालित होने वाली ट्रेनों में टिकट कन्फर्म होने तक यात्रियों को संघर्ष भी करना पड़ रहा है। लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेनों में यह दिक्कत ज्यादा देखने को मिल रही है। टिकट ना मिलने के कारण कई यात्री अपनी यात्रा या तो स्थगित कर रहे हैं या यात्रा पूरी करने के लिए दूसरे माध्यम की खोज कर रहे हैं। (Uttarakhand Summer Special Tarin)

To Top