Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी फतेहपुर में बाघ ने किया 7वां शिकार, महिला को बनाया निवाला

हल्द्वानी: जिले में बाघ और गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। फतेहपुर रेंज में बाघ ने एक और महिला को अपना निवाला बना दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और ग्रामीण डरे हुए हैं। ग्रामीण वन विभाग की कार्यशैली से नाराज हैं और उन्होंने विरोध जताने के लिए शव को सड़क पर रख जाम लगाया।

जानकारी के मुताबिक फतेहपुर गांव के पास रहने वाले खीमानंद की 65 वर्षीय पत्नी नंदी भट्ट घास लेने के लिए जंगल गई थी। फतेहपुर फोरेस्ट गेस्ट हाउस के पास बाघ ने महिला पर हमला कर दिया और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया।

इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नंदी के शव को रामनगर कालाढूंगी मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। उन्होंने रेंजर केआर आर्या का घेराव किया और बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। रेंजर आर्या ने कहा कि बाघ ने फतेहपुर रेंज के जंगल में करीब डेढ़ किमी भीतर नंदी देवी पर हमला किया। मामले में जरूरी कार्रवाई की जा रही है।बाघ सात माह में सात लोगों की जान ले चुका है। क्षेत्र लोग लगातार सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

To Top