Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दो युवक बेस हॉस्पिटल से भागे


हल्द्वानी: लापरवाही का एक और नमूना शहर के दूसरे सरकारी अस्पताल से सामने आया है। बेस अस्पताल हल्द्वानी से कोरोना के दो मरीज भाग खड़े हुए। सेना भर्ती के लिए कोविड-19 जांच कराने आए दो युवक तब भाग गए जब उन्हें उनके संक्रमित होने की रिपोर्ट मिली। स्वास्थ्यकर्मियों का मानना है कि उनके द्वारा दोनों ही युवकों को खोजा भी गया लेकिन कोई असर नहीं हुआ। दोनों में से एक भी उनके हाथ नहीं लगा। जब मामला अस्पताल प्रशासन के हाथ से निकला, तब उन्होंने पुलिस से बात की। अब आगे की जांच पुलिस द्वारा की जाएगी।

दरअसल बेस अस्पताल हल्द्वानी में पटेल चौक वाले गेट पर शनिवार को कोविड टेस्ट हो रहे थे। यहां अलग अलग तरीकों जैसे कोरोना की आरटीपीसीआर, ट्रूनेट और एंटीजन जांच की जाती है। हर मरीज और उनके परिजनों को इस प्रक्रिया से गुजरना होता है। ऐसे में रानीखेत में होने वाले आर्मी भर्ती रैली के लिए कोरोना जांच करवाने दो युवक यहां पहुंचे। बता दें कि शनिवार को बेस अस्पताल में ऐसे ही युवाओं की खासा भीड़ रही।

Join-WhatsApp-Group

दोनों युवकों की कोरोना जांच की गई। जिसके बाद एंटीजन रिपोर्ट में दोनों पॉज़िटिव पाए गए। उन्हें जैसे ही इस बात की जानकारी मिली कि दोनों संक्रमित हैं, वे दोनों वहां से गायब हो गए। स्वास्थ्यकर्मियों ने हरेक जगह पर ढूंढा ताकि वे उन्हें यह बता सकें कि उन दोनों को होम आइसोलेशन में ही रहना है। मगर दोनों युवक अब तक अस्पताल से भाग चुके थे। बहरहाल यह सूचना बाद में कोविड कंट्रोल रूम में दी गई, जहां से युवकों को ट्रेस करने के लिए उनके नाम, पता और नंबर मालूम गिए।

फिलहाल नंबर को ट्रेस भी किया जा रहा है और सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाली जा रही है। साथ ही अब इस बारे में पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। सीएमएस, बेस अस्पताल हल्द्वानी डॉ. हरीश लाल ने जानकारी दी और बताया की शनिवार को बेस में कोरोना जांच में पॉजिटिव आने के बाद दो लड़के गायब हो गए। उन्हें ट्रेस किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब बिना इंडिकेटर वाहन मोड़ा तो होगी कार्रवाई, ध्यान में रखें 42 नियम

यह भी पढ़ें: एसटीए की बैठक में फैसला,देहरादून से नैनीताल के बीच निजी बसों का संचालन नहीं होगा

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी अमित हत्याकांड: पत्नी समेत 5 ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज,हिरासत में पूछताछ जारी

यह भी पढ़ें: नैनीताल से अच्छी खबर,डीएम सविन बंसल ने कहा सैलानियों की आवाजाही पर कोई रोक-टोक नही

To Top