Nainital-Haldwani News

जरूरी खबर: सुशीला तिवारी हॉस्पिटल को बेस हॉस्पिटल में किया गया शिफ्ट

हल्द्वानी: कोरोना संक्रमण के खतरे से सभी को दूर रखने के लिए डीएम सविन बंसल ने बड़ा फैसला लिया है। सुशीला तिवारी अस्पताल को कोरोना विशेष चिकित्सालय के रूप में विकसित किया जा चुका है। इसके चलते सुशीला तिवारी को बेस चिकित्सालय में शिफ्ट कर दिया गया है। बेस चिकित्सालय में मरीजों को और बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए डीएम सविन बंसल ने कैम्प कार्यालय में मंगलवार को चिकित्साधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की तथा चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि बेस चिकित्सालय से अधिग्रहित निजी चिकित्सालयों मे केवल गम्भीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को ही गठित रेफर समिति की संस्तुति पर ही भेजा जाए तथा रेफर किये गये मरीजों की जानकारी अनिवार्य रूप से मुख्य चिकित्साधिकारी को भी दी जाए। रेफर कमेटी निजी चिकित्सालयों से रेफर किये गये मरीज के सम्बन्ध में दोतरफा संवाद भी बनाये रखें।


डीएम बंसल ने कहा कि बेस चिकितसालय में एसटीएच के चिकित्सक भी सम्बद्व किये गये है। इसलिए चिकित्सकों की ड्यूटी 24 घंटे शिफ्ट वार रहेगी तथा प्रत्येक शिफ्ट में वरिष्ठ चिकित्सक भी तैनात किये जाएंगे। गम्भीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को ही गठित कमेटी माणिक कारण लिखते हुए रेफर करें ताकि उन्हे उचित उपचार मिल सके। उत्तराखंड में कोरोना वायरस से पॉजिटिव संख्या 46 हो गई है। 18 मरीजों ने इस बीमारी को मात दी है। नैनीताल जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव के 9 मामले सामने आए हैं। जिले को रेड जोन के अंदर रखा गया है।


To Top