Nainital-Haldwani News

नैनीताल की दो बेटियों ने JRF परीक्षा में सफलता पाई, नेहा और कृति को आप भी दीजिए बधाई


नैनीताल: यदि बेटे भाग्य से होते हैं तो बेटियां सौभाग्य से होती हैं। देवभूमि में बेटियों ने सफलता के नए अध्याय लिखकर रूढ़ीवादी परंपराओं को तोड़ा है और ये साबित किया है कि वो भी बेटों की तरह परिवार की जिम्मेदारी निभा सकती हैं। नैनीताल की दो बेटियों ने अपने परिवार के साथ पूरे शहर का नाम रौशन कर दिया है।

नैनीताल की नेहा बिष्ट और कृति डालाकोटी ने जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। बता दें कि कैंट निवासी व्यवसायी उपेंद्र सिंह बिष्ट की पुत्री नेहा बिष्ट वर्तमान में कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर स्थित समाजशास्त्र विभाग में प्राध्यापक प्रो. ज्योति जोशी के निर्देशन में पीएचडी कर रही हैं।

Join-WhatsApp-Group

अब नेहा ने समाजशास्त्र विषय में जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। वहीं, दूसरी तरफ कृति डालाकोटी ने राजनीति शास्त्र विषय में जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण की है। कैंट क्षेत्र में रहने वाली कृति पुत्री स्व. बीसी डालाकोटी भी पीएचडी करना चाहती हैं। दोनों बेटियों ने पूरे नैनीताल को जश्न मनाने का मौका दिया है।

To Top