देहरादून: सरकारी नौकरियों की आस में बैठे युवाओं का इंतजार भले ही कोरोना काल ने लंबा कर दिया हो। मगर इस अपडेट से युवाओं को जरा राहत तो मिलेगी। UKSSSC ने कोरोना काल के मद्देनजर तमाम नौकरियों की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा के लिए समय और सवालों की संख्या घटाने की तैयारी तेज कर दी है। पिछले साल की ही तरह आयोग ऑनलाइन पैटर्न से भर्ती परीक्षाएं कराने को तैयार है। मगर आयोग परीक्षाओं का समय और सवाल घटाने पर जल्द फैसला ले सकता है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रदेश में तमाम सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षाएं कराई जाती हैं। लिहाजा कोरोना के कारण इस साल होने वाली 800 पदों पर भर्तियां अटकी पड़ी हैं। आयोग को पटवारी के 407 पदों, प्रयोगशाला सहायक के 200 पदों और बंदीरक्षक के 180 पदों पर भर्तियों का विज्ञापन जारी करना है।
लाजमी है कि संक्रमण के खतरे के कारण अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए बाहर भेजना गलत है। इसलिए आयोग ने भर्तियों के विज्ञापन रोक दिए हैं। इसके अलावा सैकड़ों युवा भर्ती परीक्षा पास करने के बाद भी जल निगम में जेई, पशुधन प्रसार अधिकारी और सहायक कृषि अधिकारी पदों पर नियुक्त नहीं हो पाए हैं। इसके पीछे वेरिफिकेशन का टलते रहना है। अब इसके लिए आयोग कोरोना खत्म होने का इंतजार कर रहा है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड से जल्द शुरू हो सकता है अंतरराज्जीय बसों का संचालन,UP पर टिकी हैं सबकी नजरें
अब आयोग पिछले साल की तरह ऑनलाइन मोड की परीक्षाओं को कराने की तैयारी में जुटा है। जिसके लिए सवालों की संख्या और समय कम किया जा सकता है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी के अनुसार परीक्षा का समय दो घंटे से घटाकर डेढ़ घंटे करने और सवालों की संख्या 100 से घटाकर 80 करने पर विचार किया जा रहा है। इस दिशा में जल्द ही फैसला होने जा रहा है। ऐसा करने पर एक दिन में परीक्षाओं की तीन पालियां आसानी से हो पाएंगी और भर्तियों की गाड़ी दोबारा दौड़नी शुरू हो जाएगी।
महामारी के कारण स्थगित हुई भर्तियां
1. 25 अप्रैल को होने वाली एलटी भर्ती
2. जून में होने वाली वन दरोगा भर्ती
3. जून में होने वाली कनिष्ठ सहायक भर्ती
4. मई-जून में होने वाली ग्राम विकास अधिकारी आदि पदों की भर्ती
5. जुलाई में होने वाली सहायक लेखाकार भर्ती
6. जुलाई में होने वाली सचिवालय सुरक्षा संवर्ग की भर्ती
यह भी पढ़ें: फैसला हो गया है, इस साल नहीं होंगी उत्तराखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में DRDO द्वारा निर्मित कोविड अस्पताल का हुआ उद्घाटन,सुविधाओं पर डालें नजर