Uttarakhand News

उत्तराखंड से जल्द शुरू हो सकता है अंतरराज्जीय बसों का संचालन,UP पर टिकी हैं सबकी नजरें

उत्तराखंड से जल्द शुरू हो सकता है अंतरराज्जीय बसों का संचालन,UP पर टिकी हैं सबकी नजरें

देहरादून: कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी ने प्रदेश के परिवहन निगम को पिछले साल की तरह ही हानि पहुंचाई है। पहले से ही खराब चल रही उत्तराखंड रोडवेज की हालत अब बद से बदतर हो गई है। इस वक्त अंतरराज्जीय बस संचालन पर प्रतिबंध लगा है। अब इसे खोले जाने का फैसला यूपी सरकार द्वारा पांच जून को की जाने वाले बैठक के बाद ही होगा। अगर उत्तर प्रदेश सरकार बसों का संचालन शुरू करती है तो उत्तराखंड रोडवेज को फायदा होगा।

दरअसल उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के कारण बस संचालन बंद है। हालांकि एक जून से प्रदेश के कई जिले खुल गए हैं। लेकिन बसों के ऊपर फैसला पांच जून को लिया जाना है। ऐसे में उत्तराखंड रोडवेज के अफसर उम्मीद जता रहे हैं कि यूपी अंतरराज्जीय परिवहन से भी पाबंदी हटा दे। फिलहाल कोरोना संकट के चलते उत्तराखंड रोडवेज की बसें सिर्फ गढ़वाल और कुमाऊं में चल पा रही हैं।

किस रूट पर क्यों है संचालन बंद

1. यूपी में लॉकडाउन से दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, लखनऊ, बरेली, आगरा, कानपुर, मेरठ जाने वाली बसों का संचालन ठप है।

2. हिमाचल में लॉकडाउन के चलते चंडीगढ़ और हिमाचल वाली बसों का संचालन भी ठप है।

3. यूपी में लॉकडाउन की वजह से दून और कुमाऊं के बीच कई बसें नहीं चल पा रही हैं। इस रूट का कुछ हिस्सा यूपी में आता है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बाज़ार खोले जाने की अटकलें तेज,प्रदेश अध्यक्ष ने की CM रावत से अपील

यह भी पढ़ें: कोरोना:अनाथ हुए बच्चों के लिए आगे आए ललित मोहन जोशी,100 बच्चों को देगें निशुल्क उच्च शिक्षा

अब इस बारे में उत्तराखंड रोडवेज ने यूपी को पत्र लिखा था लेकिन यूपी रोडवेज ने कोई जवाब नहीं दिया। अब यदि लॉकडाउन खुलता है तो कुमाऊं के लिए दून से बस संचालन शुरू हो पाएगा। अभी दून से कुमाऊं के लिए सप्ताह में तीन दिन ट्रेन चलती है। इसके अलावा आपको बता दें कि इस संचालन के बंद होने से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि दून-दिल्ली के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों का संचालन भी बंद है। ऐसे में यात्रियों को टैक्सी बुकिंग करके ही जाना पड़ रहा है।

रोडवेज के महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने बताया कि यूपी में लॉकडाउन के कारण बसों का संचालन बंद है। अब पांच जून को यूपी पाबंदी हटा देगा तो संचालन शुरू हो सकेगा। उन्होंने बताया कि अभी सिर्फ गढ़वाल और कुमाऊं में कुछ बसें चल रही हैं। कोरोना के कारण सवारियों का अभाव भी बना हुआ है। रोडवेज के प्रबंध निदेशक आशीष चौहान ने कहा कि यदि यूपी और हिमाचल पाबंदी हटाते हैं तो हम भी उच्चाधिकारियों से वार्ता करके बस संचालन शुरू कर देंगे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सीएम ने पलटा ढाई महीने से हड़ताल कर रहे मनरेगा कर्मचारियों को हटाने का आदेश

To Top