Nainital-Haldwani News

नैनीताल: अविवाहिता ने शौचालय में दिया बच्चे को जन्म, फेंककर भागने लगी तो अस्पताल कर्मियों ने पकड़ा

नैनीताल: अविवाहिता ने शौचालय में दिया बच्चे को जन्म, फेंककर भागने लगी तो अस्पताल कर्मियों ने पकड़ा

नैनीताल: नवजात शिशुओं के जहां तहां सड़कों व झाड़ियों में फेंके जाने की कई खबरें सुनने को मिलती रहती हैं। नवजात की जान खतरे में डालकर परिजन उन्हें छोड़कर चले जाते हैं। नैनीताल के गरमपानी से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। दरअसल एक अविवाहिता अस्पताल के बाहर ही बच्चे को जन्म देने के बाद उसे फेंककर जाने लगी। मगर युवती को उसकी मां और चाची के साथ कर्मचारी ने पकड़ लिया।

दरअसल गरमपानी निवासी एक युवती रविवार की देर शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। वह पेट में दर्द की शिकायत लेकर अपनी मां और चाची के साथ अस्पताल पहुंची थी। लेकिन अस्पताल के बाहर ही उसके पेट में अचानक से बहुत तेज दर्द होने लगा। जिसके बाद वह शौचालय चले गई। इसी दौरान युवती ने बच्चे को जन्म दे दिया।

इसके बाद युवती कर्मचारियों के लिए बने कमरों के रास्ते में नवजात को फेंककर जाने लगी। वो तो गनीमत रही कि घर जा रहे एएनएम के पति पूरन सिंह को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दे गई। पूरन सिंह ने पहले नवजात को देखा तो उनके होश उड़ गए। नवजात की नाल तक नहीं काटी गई थी।

इसके बाद पूरन सिंह ने देर ना करते हुए अन्य अस्पताल कर्मियों की मदद से युवती समेत तीनों को पकड़ लिया। फिर नवजात और युवती को अस्पताल में भर्ती करा दिया। बता दें कि फिलहाल बच्चे व प्रसूता का उपचार किया जा रहा है। बहरहाल बाद में सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। बताया जा रहा है कि पूछताछ में प्रसूता अविवाहित निकली है।

माना जा रहा है कि शायद इसी कारण परिजन नवजात को फेंककर भागने की फिराक में थे। पुलिस को युवती की चाची ने बताया कि भतीजी चार पांच महीने पहले दिल्ली से आई है। फिलहाल डॉ. नवजात के स्वास्थ्य की देखभाल में जुटे हुए है। खैरना चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कम्बोज का कहना है कि युवती ने नवजात के जन्म की बात स्वीकार की है। बताया कि बच्चे को उसके परिजनों को सौंपा जाएगा यदि परिजनों ने आनाकानी की तो फिर मुकदमा दर्ज किया जाऐगा।

To Top