Uttarakhand News

AAP का तंज, गंगोत्री से चुनाव लड़ने की चुनौती पर तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री की कुर्सी ही छोड़ दी!

AAP का तंज, गंगोत्री से चुनाव लड़ने की चुनौती पर तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री की कुर्सी ही छोड़ दी!

हल्द्वानी: प्रदेश में एक बार फिर राजनैतिक सर्गर्मियां तेज हो गई हैं। मार्च में ही बदले गए सीएम के चेहरे को एक बार फिर बदला जा रहा है। तीरथ सिंह रावत ने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसी दौरान उन्हें व पार्टी को कई तीखे सवालों का सामना करना पड़ रहा है। आप प्रदेश प्रभारी ने तो तीरथ सिंह रावत पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि तीरथ सिंह रावत को पार्टी ने जैसी ही गंगोत्री से चुनाव लड़ने की चुनौती दी, इन्होने तो वैसे ही कुर्सी छोड़ दी। मोहनिया ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस बात को सबके सामने रखा।

Join-WhatsApp-Group

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने गंगोत्री से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को उप चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी। लिहाजा आम आदमी पार्टी कर्नल (रिटायर्ड) अजय कोठियाल को इस सीट से अपना प्रत्याशी भी घोषित कर चुकी है। ट्वीट में आप प्रभारी ने लिखा कि मुख्यमंत्री ने चुनौती स्वीकार करने के बजाए पद से ही इस्तीफा दे दिया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:11वें सीएम की रेस में ये 4 नाम सबसे आगे,बाकि तो भाजपा चौंकाने के लिए विख्यात है

यह भी पढ़ें: सीएम पद से इस्तीफे के बाद तीरथ सिंह रावत ने सल्ट उपचुनाव का किया जिक्र

दिनेश मोहनिया यहीं नहीं रुके उन्होंने भाजपा पर भी पेंच कसा। उन्होंने कहा पांच साल का कार्यकाल अभी बचा हुआ है और भाजपा प्रदेश को तीसरा सीएम देने की तैयारी में है। इसे भाजपा का असली चेहरा बताते हुए दिनेश मोहनिया ने कहा कि भाजपा को राज्य की तकदीर नहीं, सीएम बदलने की राजनीति करनी है।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि प्रदेश की जनता इसका जवाब जरूर देगी। भाजपा ने पहले जीरो वर्क सीएम, फिर जीरो विजन सीएम दिया और अब आगे का पता नहीं है। लाजमी है कि मार्च में ही त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर तीरथ सिंह रावत को प्रदेश की कमान सौंपी गई थी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

यह भी पढ़ें: फिलहाल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत NOTOUT, प्रेस वर्ता में इस्तीफा नहीं,गिनाई उपलब्धियां

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का अगला सीएम कौन…केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर्यवेक्षक बनाए गए

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत पहुंचे देहरादून, कर सकते हैं राज्यपाल से मुलाकात

To Top