देहरादून: कोरोना काल में पिछले साल की तरह इस साल भी स्कूली छात्रों की पढ़ाई पर खासा असर पड़ा है। ऑनलाइन माध्यम से क्लास हो रही हैं। मगर बड़ी कक्षाओं के परीक्षा पर पेंच फंस रहा है। अब उत्तराखंड बोर्ड के दसवीं की परीक्षा रद्द होने के बाद शिक्षा परिषद ने छात्रों के प्रमोशन की योजना बनाई है। जिसके तहत छात्र 9वीं के परिणामों का फल दसवीं में भी चखेंगे।
कोविड की वजह से राज्य सरकार ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा निरस्त तो 12 वीं की परीक्षा स्थगित की थी। अब यह फैसला पहले ही लिया गया था कि 12 वीं की परीक्षा कराने के लिए सरकार बाद में सोच विचार करेगी। लेकिन दसवीं के छात्रों को लेकर स्थिति स्पष्ट थी। यही कि उन्हें अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिया जाएगा। मगर पेंच यह भी फंस रहा था कि किस प्रक्रिया से इन्हें प्रोन्नत किया जाए।
लिहाजा अब उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा निरस्त हो चुकी दसवीं की परीक्षा में छात्रों को कक्षोन्नति के लिए कार्ययोजना शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नवीं में मिले प्राप्तांक के आधार पर छात्रों को दसवीं में नंबर दिए जाएंगे। बता दें कि इन दिनों शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत दसवीं के छात्रों की नवीं व दसवीं में आतंरिक मूल्यांकन की डिटेल परिषद द्वारा मांगी गई हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बेटी की शादी के दिन कोरोना ने छीन ली पिता की सांसें, मचा कोहराम
परिषद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दसवीं में 148355 व इंटर में 122184 छात्र पंजीकृत हैं। परिषद ने विद्यालयों से इन सभी छात्रों की संख्या, ऑनलाइन माध्यम से सीखी गई शिक्षण सामग्री, छात्रों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट वर्क, आतंरिक मूल्याकंन व गृह कार्य व कक्षा नौ की वार्षिक परीक्षा में छात्र को मिले प्राप्तांक व उपस्थिति, दसवीं में मासिक परीक्षा में मिले छात्रों के प्राप्तांक समेत अनेक बिंदुओं पर सारी डिटेल्स मांगी हैं।
इसके बिना पर ही छात्र को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा, ऐसी खबरें सामने आ रही हैं। इधर परिषद से जुड़े एक अधिकारी ने इस बारे में पुष्टि भी की है। उन्होंने बताया कि इन दिनों विद्यालयों से दसवीं के छात्रों की डिटेल मांगी जा रही है। इसी डिटेल के आधार पर छात्रों को आगे प्रोन्नत करने की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव का विवादित बयान,गिरफ्तार तो किसी का बाप भी नहीं करा सकता
यह भी पढ़ें: भारत सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा WhatsApp, कहा संविधान के खिलाफ हैं नए नियम
नैनीताल जिले में शुरू हुई कोविड की तीसरी लहर की तैयारी,बच्चों के लिए DM ने बनाया प्लान