Uttarakhand News

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, जरूर पढ़ें

बड़ी खबर: CBSE ने जारी किया 10वीं कक्षा का परीक्षाफल, एक क्लिक में देखें

देहरादून: राज्य में आगामी बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट आया है। प्रैक्टिकल एग्जाम और लिखित परीक्षा के लिए बड़ी जानकारी सामने आई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया है कि फरवरी में प्रैक्टिकल होंगे। जबकि मार्च, अप्रैल में लिखित परीक्षा होगी।

बता दें कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर की अध्यक्षता में आयोजित सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों की बैठक में के बाद निदेशक कुंवर ने बताया कि परीक्षा के लिए 1250 (40 एकल व 1210 मिश्रित) केंद्र बनाए गए हैं। राज्य में 1250 केंद्रों में बोर्ड की परीक्षा होगी। जिनमें 259340 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

जनपद टिहरी – 145 परीक्षा केंद्र (सर्वाधिक)
जनपद चंपावत – 38 केंद्र (सबसे कम)

निदेशक कुंवर के मुताबिक उत्तराखंड बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा फरवरी में होगी। इसके अलावा हाईस्कूल व इंटर की लिखित परीक्षा के लिए मार्च व अप्रैल के बीच का समय निर्धारित किया गया है।

To Top