Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम, तीन महीने पहले ही पर्वतीय जिलों को भेज दिया जनता का राशन

उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम, तीन महीने पहले ही पर्वतीय जिलों को भेज दिया जनता का राशन

हल्द्वानी: मॉनसून सीजन को देखते हुए हर तरह से तैयारियां जारी हैं। खास कर दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों के लिहाज से हर तरह के संकट को पहले से दूर करने के कवायद की जा रही है। इसी क्रम में राज्य सरकार द्वारा मानसून से पहले ही कुमाऊं के आपदा संभावित जिलों में अगले तीन महीनों का राशन पहुंचाया जा रहा है।

लाजमी है कि मॉनसून सीजन में होने वाली बारिश के कारण भूस्खलन या रोड ब्लॉक जैसी समस्याएं अधिकतर देखने को मिलती हैं। इस वजह से कई जिलों को राशन पहुंचाने में दिक्कतें आती हैं। अब कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत व नैनीताल जिलों के संभावित बारिश वाले इलाकों में खाद्यान्न पहुंचाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में दुकान खुले रखने का समय बढ़ सकता है,पर्यटकों को लेकर सख्ती हो सकती है

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर निवासी मयंक मिश्रा का इंग्लैंड में जलवा,चार विकेट झटके,टीम को दिलाई बड़ी जीत

हल्द्वानी स्थित कुमाऊं खाद्य नियंत्रक कार्यालय द्वारा राज्य सरकार के भंडारण गृह से इन उक्त इलाकों में स्थित गोदामों में खाद्य और रसद पहुंचाने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारियोंको दिए गए हैं। कुमाऊं खाद्य नियंत्रक ललित मोहन रयाल ने बताया कि 22 हजार कुंतल गेहूं व 32 हजार कुंतल चावल भेज दिया गया है।

खाद्य नियंत्रक के मुताबिक हर जिले के खाद्य आपूर्ति अधिकारियों को कहा गया है कि आपदा के मद्देनजर संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित गोदामों में खाद्यान्न को सुरक्षित रखने की उचित व्यवस्था करना सुनिश्चित किया जाए। लिहाजा इस कदम से आम जनों को बारिश में होने वाली राशन की दिक्कतों को झेलने में आसानी होगी।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी की ATP संस्था,सफाई के लिए शुरू की मुहिम,युवाओं ने सेल्फी लेकर उठाया 150 किलो कूड़ा

यह भी पढ़ें: टिहरी गढ़वाल घूमने पहुंचे तीन पर्यटक गंगा में डूबे, दो सगे भाइयों के शव बरामद

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी बिरला स्कूल के बच्चों ने टोक्यो ओलंपिक में जाने वाले चैंपियन खिलाड़ियों से की बात

यह भी पढ़ें: नैनीताल नारायण नगर में पुलिस कॉन्स्टेबल ने रोकी डीएम गर्ब्याल की गाड़ी

To Top