हल्द्वानी: उत्तराखण्ड को बने 17 साल हो गए है। काफी कुछ बदला है। हमारे राज्य ने अपनी सफलता की स्क्रिप्ट अपने लोगों के परिश्रम से लिखी है। कुछ खामिया जरूर है और उन्हें सुधार का काम किया जा रहा है। हम सरकार की बात करते-करते कुछ ऐसे लोगों को भूल जाते है जिन्होंने लोगों के सोचने के तरीके को ही बदल दिया। आज हम आपको उस शख्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने सोशल व डिजिटल मीडिया के माध्यम से अपनी सेवा देना का मन बनाया। हल्द्वानी साहस होम्योपौथिक के डॉक्टर नवीन चंद्र पांडे पिछले 20 सालों से कुमाऊं के द्वार में अपनी सेवा दे रहे हैं।
पांडे जी भले ही पुराने डॉक्टर है लेकिन उनके काम करने का तरीका बिल्कुल अलग है। उनका यूट्यूब में साहस होम्योपैथिक नाम का चैनल है। उस चैनल में उन्होंने होम्योपैथिक विधि से सैकड़ो बीमारी के विषय में वीडियो डाले है। केवल 8 महीने में चैनल के 10 हजार से ऊपर सब्सक्राइब हो चुके है।
देवभूमि उत्तराखण्ड की डीएम मैम, महिलाओं के साथ काटी फसल और सुनी परेशानी
उत्तराखण्ड के अलावा विदेशों से भी लोग उनसे इलाज के टिप्स लेते हैं। यूट्यूब के बारे में डॉक्टर पांडे ने कहा कि मैं युवाओं का बहुत बड़ा फैन हूं और उन्हीं के हिसाब से सोचता हूं। अगर हम मॉर्डन जमाने की बात करते है तो उसी प्रकार से सोचने की जरूरत है।
डॉक्टरों का प्रोफेशन सेवा का होता है और ये लिंक हमेशा बढ़ती रहने चाहिए इसलिए हमने यूट्यूब चैनल शुरू किया। उन्होंने कहा कि इंटरनेट के माध्यम से रोजाना कई रोगियों की बीमारी का इलाज हम करते है। पिछले कुछ वक्त से विदेशों से भी लोगों ने हमें संपर्क किया है।
हल्द्वानी प्रकाश डेंटल टिप्स- रूट कैनाल उपचार से दूर होगा दांतों का अहसाय दर्द
बता दें कि डॉक्टर नवीन चंद्र पांडे जी की बेटी खुशबू पांडे भी होम्योपैथिक डॉक्टर है। वहीं बेटा यश पांडे बीएमएस की पढ़ाई कर रहे है।
आईपीएल खेलते हुए बेटे को टीवी पर देख आ गए मां-बाप की आंखों में आंसू
डॉक्टर पांडे ने बताया कि मरीजों की सेवा करने में खुशी होती है और जब वो मेरे नाम के साथ उत्तराखण्ड का नाम जोड़ते है तो मेरे लिए वो एक कामयाबी तरह होता है।