हल्द्वानी: प्रदेश के नामी कॉलेजों में शुमार ग्राफिक एरा कॉलेज के छात्रों ने एक बार फिर संस्थान और प्रदेश का नाम रौशन किया है। इस कॉलेज से तकरीबन 53 छात्र-छात्राओं को देश-विदेश की प्रमुख कंपनियों ने प्लेसमेंट के लिए चुना है। दुनिया की विख्यात कंपनी अमेज़न ने भी इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में सहभागिता निभाई।
ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी भीमताल और देहरादून के छात्र-छात्राओं के लिए प्लेसमेंट प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया था। जहां हमेशा की तरह यहां के युवाओं ने अधिक से अधिक प्लेसमेंट हासिल की है। बीटेक के कई छात्र-छात्राओं को 8 से 12 लाख रुपये तक के सालाना पैकेज ऑफर किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: PM मोदी की मुहिम,उत्तराखंड के 3 बच्चों ने 51 हजार को पीछे छोड़ा,टॉप 100 में जगह बनाई
यह भी पढ़ें: नैनीताल:मल्लीताल निवासी छात्र चुरा रहा था महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स,रंगे हाथ पकड़ा गया
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने दुनियाभर की बड़ी बड़ी कंपनियों में अपनी मेहनत के ज़रिए एंट्री की है। अगर बात करें देहरादून की ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की, तो यहां पर बीटेक कंप्यूटर साइंस के सुदिप्त डबराल का चयन अमेज़न कंपनी में हो गया है। अगर सुदिप्त अपनी प्रशिक्षु (apprentice) प्रक्रिया में सफल रहते हैं तो उन्हें 32 लाख रुपए का सालाना पैकेज मिल सकता है।
आपको बता दें कि अमेज़न जैसी बड़ी कंपनी इससे पहले भी यहां के सात विद्यार्थियों को लॉकडाउन में और चार को हाल ही में 32-32 लाख रुपए के पैकेज के साथ नियुक्ति दे चुकी है। आगे बताएं तो मैक्सिको की प्रमुख कम्पनी अन्दुस्त्रस ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की बीटेक कम्प्यूटर साईंस की छात्रा श्रेया मल्होत्रा को 12 लाख, एनसीआर कॉर्पोरेशन ने बीटेक सीएस के स्पर्श, अमित और आशीष भूसाल को 8-8 लाख और बीटेक सीएस के ही रजत पेटवाल को जापानी कंपनी हितैची ने 6.5 लाख रुपए सालाना पैकेज ऑफर किया है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: डॉक्टर ने शराब पीने के बाद लगवाई कोरोना वैक्सीन,तबीयत बिगड़ी
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी जल संस्थान का अभियान शुरू, बिल जमा नहीं करने वालों से होगी वसूली
मशहूर सॉफ्टेवेयर कम्पनी एसेंचर ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के 15, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी देहरादून के 4 और भीमताल के 1 छात्र को प्सेमेंट ऑफर किया है। बता दें कि यह सभी बीटेक और एमसीए के छात्र-छात्राएं हैं। इन्हें साढ़े चार लाख रुपये के पैकेज के लिए चुना गया है। कॉंगरुक्स कम्पनी ने बीटेक सिविल, मैकेनिकल, ईसीई और ईई ब्रांच के 28 छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट ऑफर किया है। इनमें 14 छात्र छात्राएं ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और इतने ही ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून व भीमताल कैम्पस के हैं।
ग्राफिक एरा कॉलेज के प्लेसमेंट प्रभारी डॉ राजेश पोखरियाल ने खुशी ज़ाहिर की और बकाया जानकारी भी दी। उन्बहोंने बताया कि प्लेसमेंट पाने वाले अधिकांश छात्र-छात्राओं को कम्पनियों ने वर्क फ्रॉम होम के आधार पर कार्य शुरू करा दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है विद्यार्थियों को आगे बढ़ाना और मौके देना। विद्यार्थियों की मेहनत से आज समाज में उनका, कॉलेज का और उत्तराखंड का नाम रौशन हुआ है। उन्हें सभी चुने हुए छात्र-छात्राओं को बधाई भी दी।
यह भी पढ़ें: घर तक आ पहुंचा खूंखार गुलदार, स्यालदे गांव की बुज़ुर्ग महिला को बनाया अपना शिकार
यह भी पढ़ें: अरविंद पांडेय को अपर जिलाधिकारी के पद से हटाया, विजिलेंस जांच भी होगी