हल्द्वानी: प्रदेश की पुलिस भी सोशल मीडिया के इस दौर में लोगों से हंसी मज़ाक करने का कोई मौका नहीं छोड़ती। हालांकि उत्तराखंड पुलिस के द्वारा शेयर की गई मज़ाक वाली पोस्टों में भी जनता की चिंता और उनके लिए एक मैसेज छिपा होता है। इधर एक बार फिर ट्रेंड के साथ चलते हुए पुलिस महकमे से सोशल मीडिया हैंडल पर एक बड़ी ही मज़ाकिया और जागरुक करने वाली पोस्ट अपलोड हुई है। इस पोस्ट में पुलिस ने हेलमेट ना पहनने वालों और गाड़ी चलाते वक्त मोबाईल पर बात करने वालों पर व्यंग्य किया है।
उत्तराखंड पुलिस ने एक फोटो शेयर किया है जिसमें तीन चित्र दर्शाए गए हैं। सबसे उपर वाले चित्र में एक लड़का बिना हेलमेट स्कूटी चलाते वक्त फोन का इस्तेमाल कर रहा है। जिसके सामने लिखा गया है कि यह आप हैं (हेलमेट के बिना)। उसके नीचे दूसरे चित्र में पुलिस के जवान चैकिंग करने के लिए खड़े हैं। जिसके सामने पुलिस ने लिखा है कि ये उत्तराखंड पुलिस है। सबसे मज़ेदार तीसरे चित्र में फोन पर बात करते हुए आ रहे लड़के का चालान करते जवानों की तस्वीर है। जिसके आगे लिखा है कि ये आपका चालान हो रहा है।
यह भी पढ़ें: सातताल की ओर खिंचे चले आएंगे पर्यटक, चिल्ड्रन पार्क और ओपन एयर थियेटर का होगा निर्माण
इस पोस्ट के कैप्शन में पुलिस ने लिखा है कि सड़क पर वाहन से चलते वक़्त मोबाइल फ़ोन का उपयोग न करें और हेलमेट हमेशा पहने। ऐसा न करने पर ट्रैफ़िक पुलिस आपका चालान करने के लिए तैनात मिलेगी। चालान की Pawry नहीं चाहते हैं तो यातायात सम्बन्धी दिशानिर्देशों का सख़्ती से पालन करें।
सड़क पर वाहन से चलते वक़्त मोबाइल फ़ोन का उपयोग न करें और हेलमेट हमेशा पहने। ऐसा न करने पर ट्रैफ़िक पुलिस आपका चालान…
Posted by Uttarakhand Police on Wednesday, 17 February 2021
आपको बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती दिख रही है। इस वीडियो में लड़की ने कैमरा पकड़ा है और सेल्फी मोड में वीडियो शूट किया है। वीडियो में लड़की कहती है कि ये मैं हूं, ये मेरे कार है और ये हमारी Pawry (पार्टी) हो रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
उत्तराखंड पुलिस ने भी अब ट्रेंड के साथ कदम बढ़ाते हुए इसी तरह का पोस्ट अपलोड किया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर इसी तरह के कई मजाकिया जागरुक पोस्ट शेयर किए जाते रहे हैं। पिछले महीने भी एक पोस्ट में कबीर सिंह फिल्म के एक सीन के ज़रिए भी पुलिस ने लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया था।
यह भी पढ़ें: एक ही महीने का होगा हरिद्वार कुंभ मेला, एक अप्रैल से शुरू होगा आयोजन, आदेश जारी