Uttarakhand News

मंत्री अरविंद पांडे का बड़ा बयान, पाकिस्तानी उत्तराखण्ड आए तो जिंदा नहीं जाएंगे

देहरादूनः भारत का हर एक व्यक्ति पुलवामा हमले से काफी गुस्सा है। यहीं कारण है कि हर देशप्रेमी के मन में बदले की आग है। वहीं इस आतंकवादी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने से हर एक भारतीय पाकिस्तान से हर नाता तोड़ने की मांग कर रहा है। वजह है कि उत्तराखंड भी पाकिस्तान को लेकर अपना आक्रोश जता रहा है। उत्तराखंड ने भी इस आतंकी हमले में अपने जवानों की शहादत दी थी। पुलवामा हमलें पर हर देशप्रेमी के साथ कई नेता भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है। यही कारण है कि उत्तराखंड के खेल मंत्री अरविंद पांडे भी खेल महाकुम्भ के समापन में भावुक हो गये। पुलवामा हमले में शहिद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए खेल मंत्री ने पाकिस्तान से खेल रिश्ते पर कोई नाता नहीं रखते हुए। कहा कि उत्तराखंड में किसी भी खेल में पाकिस्तान को शामिल नहीं किया जायेगा। वही पाकिस्तानी खिलाड़ी , कोच और अंपायर को उत्तराखंड में आने तक नहीं दिया जायेगा । खेल मंत्री भावुक और क्रोधित होते हुए ये भी बोल गये कि कोई भी पाकिस्तानी उत्तराखंड में आया तो वह जिंदा वापस नहीं जा पायेगा।

खेल मंत्री पांण्डे ने कहा कि वे अपने पद की गरिमा जानते है पर वह एक भारतीय के नाते ये बात कर रहे है। खेल मंत्री ने उत्तराखंड के खिलाड़ियों से कहा की वह उन शहिदों को अपने बेहतर खेल प्रदर्शन से श्रद्धांजलि दे और साथ ही खेल मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के स्टेडीयमों में पाकिस्तान के खिलाडी , कोच और अपायर को प्रतिबंधित कराने की मांग करी है।

To Top