Uttarakhand News

उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का दौर कुछ वक्त के लिए रुका तो उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया। अब एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है। इस संबंध में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार और शनिवार को उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है। मौसम विभाग ने 2 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग की ओर से सभी जिलों के आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन को अलर्ट रहने की सलाह दी है।

उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह द्वारा अपडेट दिया गया कि देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर जिलों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश को सकती है। इसके अलावा आकाशीय बिजली चमकने एवं तीव्र बौछारओं के कई दौर चलने की संभावना है।

बता दें कि उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं। नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। कई इलाकों में जलभराव की समस्याएं हैं। बारिश के चलते लगातार पहाड़ियों से सड़क पर आ रहे मलबे के चलते फिसलन हो गई है। लोगों को आधा से ज्यादा सफर पैदल तय करना पड़ता है।  भूस्खलन होने के चलते भी कई मार्ग ध्वस्त हो गए हैं। पहाड़ियों से लगातार मलबे और पत्थर गिरने का भय बना हुआ है। लोगों को ऐसी ही तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

To Top