Haridwar News

देहरादून के नए एसएसपी बनें जन्मेजय खंडूरी, कुल 20 IPS अधिकारियों का हुआ Transfer

Ad

देहरादून: उत्तराखंड में तबादलों का सिलसिला जारी है। शासन ने 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। चंपावत के एसपी लोकेश्वर सिंह को पिथौरागढ़ का एसपी बनाकर भेजा गया है और पिथौरागढ़ के एसपी सुखवीर सिंह को अईआरबी प्रथम का सेनानायक बना कर रामनगर भेजा गया है।

  1. अमित कुमार सिन्हा को निदेशक सतर्कता
  2. एपी अंशुमन को पुलिस महान
  3. पुष्पक ज्योति को पुलिस महानिरीक्षक कारागार व एसडीआरएफ
  4. अजय रौतेला को पुलिस महा निरीक्षक अग्निशमन और होमगार्ड
  5. केवल खुराना को पुलिस उपमहानिरीक्षक अभी सूचना
  6. विमला गुंज्याल को पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता
  7. रिदम अग्रवाल को अपर सचिव
  8. गृह कृष्ण कुमार वीके को पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा
  9. मुख्तार मोहसिन को निदेशक यातायात
  10. नीलेश आनंद भरणे को पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं
  11. योगेंद्र सिंह रावत बने हरिद्वार के एसएसपी
  12. जन्मेजय खंडूरी को देहरादून का एसएसपी बनाया गया 

जन्मेजय खंडूरी इससे पहले नैनीताल और हरिद्वार के भी एसएसपी रह चुके हैं।

Ad Ad
To Top