Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: रोडवेज में यात्रा के लिए बनाए पास, 50 प्रतिशत तक मिलेगा डिस्काउंट

Haldwani Roadways Update: Haldwani Update:

रोडवेज बसों से रोज यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों के हित में रोडवेज प्रबंधन ने एक बड़ा निर्णय लिया है। आपको बता दें कि दैनिक यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को रोडवेज ने घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही रोडवेज बस का मासिक पास बनाने की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। पास का प्रिंटआउट या आईडी कार्ड ना होने पर भी यदि यात्री कंडक्टर को मोबाइल पर पास दिखा कर यात्रा करते हैं तो वह भी मान्य माना जाएगा। मासिक पास के होने से दैनिक यात्रियों को रोज टिकट बनवाने से मुक्ति मिलती है साथ ही इससे हर महीने 50% किराए की बचत भी होती है।

नजदीकी बस स्टेशन से 60 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले ज़्यादातर यात्री बस पास बनवाते हैं। बस पास लेकर निश्चिन्त यात्रा करने वाले लोगों को रोज टिकट खरीदने की जगह पर महीने में एक बार लगभग 50% कम मूल्य चुकाकर पूरे महीने यात्रा करने की छूट मिलती है। हल्द्वानी, नैनीताल, रामनगर, रुद्रपुर, किच्छा, भवाली, भीमताल के लिए रोज सैकड़ों यात्री आना-जाना करते हैं। बस पास के विषय में जागरूकता ना होने के कारण कई यात्री रोज टिकट खरीदकर व अधिक मूल्य चुकाकर यात्रा करते हैं। अन्य जो भी यात्री बिना पास बनाए टिकट लेकर यात्रा करते हैं वो पास के लिए लगने वाली भीड़ या लाइन में लग कर अपना समय नहीं गवाना चाहते। इसी समस्या पर संज्ञान लेते हुए अब रोडवेज प्रबंधन ने यात्रियों को मासिक पास बनवाने की सुविधा घर बैठे-बैठे दे दी है।

रोडवेज के प्रबंध निदेशक बृजेश कुमार संत ने बताया कि पास बनाने के लिए यात्री को उत्तराखंड परिवहन निगम की वेबसाइट www.utconline.uk.gov.in पर मासिक पास का के लिए पजीकरण कराना होगा। रजिस्टे्रशन के बाद आवेदक को एक पासपोर्ट साइज फोटो और पहचान पत्र वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इसके बाद गेट-वे के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाने पर आवेदक का मासिक बस पास स्पीड पोस्ट से उसके बताए पते पर भेज दिया जाएगा। यदि आवेदक अपने आस पास स्थित किसी रोडवेज कार्यालय से पास लेना चाहेगा तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय यह विकल्प भी चुन सकता है। कार्यालय में उसे रजिस्ट्रेशन की स्लीप दिखाने के बाद पास उपलब्ध कर दिया जाएगा। पास बनाने के साथ ही ऑनलाइन पास का नवीनीकरण करने की भी सुविधा यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही है।

To Top