Uttarakhand News

उत्तराखंड में 6 जिलों के DM भी बदले गए, IAS दीपक रावत को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Uttarakhand: Transfer: News: प्रदेश सरकार ने 45 अधिकारियों के दायित्वों में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया है। इस बदलाव के तहत देहरादून और हरिद्वार समेत छह जिलों के जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी का स्थानांतरण किया गया है। बुधवार की रात को शासन ने 45 अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की, जिसमें 37 आईएएस, एक आईएफएस, सचिवालय सेवा का एक अधिकारी और छह प्रांतीय सिविल सेवा के अधिकारी शामिल हैं।

आदेशानुसार, अपर मुख्य सचिव कार्मिक आनंद बर्द्धन द्वारा जारी निर्देश के तहत आईएएस सविन बंसल को देहरादून के जिलाधिकारी पद का कार्यभार सौंपा गया है। इस पद पर पूर्व में कार्यरत सोनिका को शासन में अपर सचिव सहकारिता के पद पर नियुक्त किया गया है।

Join-WhatsApp-Group

वहीं, आईएएस कमेंद्र सिंह को हरिद्वार का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इस पद पर पहले से तैनात धीराज गर्ब्याल को अब अपर सचिव ग्राम्य विकास और लोक निर्माण विभाग का दायित्व सौंपा गया है। आईएएस दीपक रावत को अब शासन द्वारा मुख्यमंत्री धामी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। दीपक रावत ने 3 दिसंबर 2021 को नैनीताल में कुमाऊं कमिश्नर के रूप में कार्यभार संभाला था।

To Top