रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में लॉकडाउन हटने के बाद बाहरी राज्यों से लोग उत्तराखंड भ्रमण के लिए आ रहे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो यहां घूमने के बहाने दारू पीकर खूब हुड़दंग मचा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रुद्रप्रयाग से सामने आया है। जहां बाहर से आए कुछ युवक दारू पार्टी कर रहे थे। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन मोड़ पर आ गई। और पुलिस दारू पार्टी कर रहे युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। साथी ही उनकी कार भी सीज कर दी।
बता दें कि सोमवार को हरियाणा से कुछ युवक केदारनाथ दर्शन के बहाने यहां पहुंचे। जैसे ही उन्होने जिले के अंदर एंट्री करी तो इन युवकों ने अपनी कार सड़क किनारे पार्क कर दी और उसमे तेज आवाज में गाने बजाने लगे। और दारू पीने लगे। इसी दौरान एक स्थानीय निवासी ने अपने मोबाइल से इनकी वीडियो बना ली। और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सोशल मीडिया पर जैसे ही इनकी फोटो और वीडियो वायरल होने लगी तो पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई। और पार्टी कर रहे युवकों को पकड़ लिया।
पुलिस ने युवकों की कार भी सीज कर दी और नियमों का उल्लघंन करने के आरोप में युवकों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया।