Nainital-Haldwani News

एक नया आंकड़ा, नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण की दर

एक नया आंकड़ा, नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण की दर

हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य सरकार ने टेस्टिंग बढ़ाने के फैसला किया है और इसके बाद से रोज रिकॉर्ड कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। कोरोना काल में पहली बार हुआ है कि राज्य में महामारी की दर 5 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है। एक महीने के भीतर संक्रमण दर 4.08 प्रतिशत से बढ़ कर 5.01 प्रतिशत पर पहुंची है। जिले के हिसाब से बात करें तो नैनीताल जिला सबसे आगे है, जहां कोरोना वायरस की दर 8.02 प्रतिशत है। वहीं रुद्रप्रयाग में कोरोना संक्रमण की दर सबसे कम 1.51 प्रतिशत है। यह आंकड़े सैंपल जांच के आधार पर जारी किए गए हैं।

सैंपलिंग जांच बढ़ाने के बाद से प्रदेश में रोजाना औसत छह हजार सैंपलों की रिपोर्ट आ रही है। उत्तराखंड में 2.17 लाख सैंपलों की जांच हो चुकी है और संक्रमित मामलों का आंकड़ा 11 हजार पार करने वाला है। सैंपल जांच बढ़ने के साथ ही संक्रमण दर बढ़ रही है। मैदानी जिले नैनीताल, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, देहरादून जिले में संक्रमण की दर अधिक है। 

Join-WhatsApp-Group

गुरुवार को भी उत्तराखंड को कोरोना वायरस के मामलों से राहत नहीं मिली थी। 416 नए मरीज मिलने के साथ कुल मरीजों की संख्या 11302 हो गई है। राहत की बात ये रही कि 327 मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई। उत्तराखंड में मौत का आंकड़ा 143 पहुंच गया है। अब कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 7014 हो गई है। जबकि 4103 मरीजों का इलाज चल रहा है। सबसे अधिक 2678 मरीज हरिद्वार जिले में हैं। जबकि देहरादून में 2272, यूएस नगर में 2176 मरीज हैं। हरिद्वार में एक्टिव मरीजों की संख्या 1253 हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए कुल 527 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। कोरोना मरीज 23 दिन में दोगुना हो रहे हैं। जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 62 प्रतिशत है। 

भारत में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच सरकार ने टेस्टिंग का आंकड़ा भी तेज कर दिया है। अब तक देश में 2 करोड़ 76 लाख से ज्यादा सैंपल्स जांचे जा चुके हैं। टेस्टिंग में भारत अब सिर्फ अमेरिका से ही पीछे है। यह लगातार दूसरा दिन है, जब भारत में कोरोना के टेस्ट्स का रिकॉर्ड टूटा है। एक दिन पहले ही देश में 8.30 लाख टेस्ट हुए थे, वहीं गुरुवार से शुक्रवार के बीच कुल 8.48 लाख टेस्ट हुए। इस रफ्तार से भारत जल्द ही 10 लाख टेस्ट प्रतिदिन के आंकड़े को छू लेगा।

इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि वह देश में सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला राज्य है। योगी सरकार के मुताबिक, अब तक यूपी में 35 लाख 97 हजार टेस्ट हो चुके हैं, इनमें 96 हजार टेस्ट गुरुवार से शुक्रवार के बीच ही हुए हैं।

हालांकि, टेस्टिंग बढ़ने के साथ अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। 24 लाख केसों के साथ भारत अभी कोरोना संक्रमितों के मामले में तीसरे स्थान पर है। अमेरिका (51.97 लाख केस) और ब्राजील (31.64 लाख केस) ही उससे आगे हैं। इस बीच एक चिंता की बात यह है कि भारत एक्टिव केसों के मामले में ब्राजील को पीछे कर दूसरे नंबर पर आ गया है। जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस इस वक्त अमेरिका (32.76 लाख) में हैं, वहीं भारत में भी 6.53 लाख के करीब लोग तत्कालीन रूप से संक्रमित हैं। तीसरे नंबर पर ब्राजील में कोरोना के कुल केस ज्यादा होने के बावजूद एक्टिव केस सिर्फ 5.54 लाख ही रह गए हैं।

भारत में पिछले 24 घंटे में देश में एक बार फिर कोरोना के 64 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। इसी के साथ भारत में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 लाख के पार चली गई है। इतना ही नहीं देश में कुल मौतों का आंकड़ा भी अब तेजी से 50 हजार के करीब पहुंच गया है। इस लिहाज से भारत अभी दुनिया में कोरोना से मौतों के मामले में चौथे स्थान पर काबिज है। सिर्फ अमेरिका, ब्राजील और मेक्सिको ही उससे आगे हैं।

To Top