Uttarakhand News

कार्बेट से राजाजी टाइगर रिजर्व भेजे जाएंगे पांच बाघ,बड़ी है वजह…


कार्बेट से राजाजी टाइगर रिजर्व भेजे जाएंगे पांच बाघ,बड़ी है वजह...

रामनगरः राजाजी टाइगर रिजर्व के वेस्टर्न पार्ट में अब कॉर्बेट से पांच बाघों को भेजने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) से भी अनुमति मिल चुकी है। और इस साल के अंत तक बाघों को राजाजी टाइगर रिजर्व में भेजा जाएगा। 

उत्तराखंड में किराया न देने पर मकान मालिक ने छात्राओं को बनाया बंधक

बता दें कि गंगा नदी राजाजी टाइगर रिजर्व के इस्टर्न और वेस्टर्न पार्ट को विभाजित करती है। इसके वजह से मोतीचूर के इस क्षेत्र में अन्य हिस्सों से बाघों की आवाजाही नहीं हो पाती है।इसके वजह से मोतीचूर क्षेत्र में रह रही दो बाघिनों के अस्तित्व पर भी संकट मंडरा रहा है। इसे देखते हुए कॉर्बेट लैंडस्केप से यहां पांच बाघों को लाने की योजना बनाई जा रही है। एनटीसीए ने पिछले साल इसके लिए 50 लाख रुपये जारी किए थे। इस साल एनटीसीए ने फिर 40 लाख जारी कर दिए हैं।

Join-WhatsApp-Group

नैनीताल के मशहूर मनु महारानी के बाहर होटल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

अक्तूबर महीने से पहले एक बाघ को राजाजी टाइगर रिजर्व शिफ्ट कर दिया जाएगा। अगर यह प्रयोग सफल रहता है तो शेष चार बाघ बाघों को भी शिफ्ट कर दिया जाएग। सीटीआर निदेशक राहुल का कहना है कि राजाजी टाइगर रिजर्व के वेस्टर्न पार्ट में पांच बाघों को भेजा जाना है। एनटीसीए की ओर से अनुमति मिली है। मानसून के बाद यहां से पांच बाघ वहां के लिए भेजे जाएंगे।

pc-tourmyindia

To Top