Uttarakhand News

ध्यान दें, पर्यटकों के लिए बंद किया गया जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क और राजाजी टाइगर रिजर्व

रामनगर: ये दौर जो ना कराए वो ठीक है। सब कुछ तो बंद हो ही रहा है। जनजीवन व्यस्त तो काम धंधा ठप हो रहा है। इसी कोरोना के मद्देनजर अब प्रदेश के जिम कॉर्बेट व राजाजी टाइगर रिजर्व को भी तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। एनटीसीए के निर्देश पर इन दोनों को ही पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है।

संक्रमण फैलने का खतरा भीड़ भाड़ वाली जगहों पर अधिक रहता है। यही वजह है कि अब कई बड़े शहरों में या गांवों में भी कर्फ्यू या लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इसी के चलते नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) ने भी देश के सभी टाइगर रिजर्व को बंद करने के आदेश दे दिए हैं।

बता दें कि इस आदेश के बाद रामनगर का जिम कॉर्बेट और देहरादून स्थित राजाजी टाइगर रिजर्व को भी तत्काल रूप से बंद कर दिया गया है। लिहाजा दोनों ही शहरों में पहले से ही कर्फ्यू लगा हुआ है। लेकिन फिर भी अब तक एनटीसीए की तरफ से बंदी को लेकर कोई एक्शन नहीं लिया गया था। जो कि अब ले लिया गया है।

यह भी पढ़ें: दन्या हत्याकांड: भुवन के लिए इंसाफ मांग रहा है उत्तराखंड, तीन गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के इन ग्रामीण इलाकों में भी लगा Curfew, शनिवार के लिए मिली छूट

जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल ने जानकारी दी और बताया कि एनटीसीए के आदेश पर टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए फिलहाल बंद किया जा रहा है। इसे कब खोला जाएगा, इस बारे में एनटीसीए के द्वारा ही वर्तमान स्थिति सुधरने के बाद किसी तरह का निर्णय लिया जाएगा।

राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डीके सिंह ने भी बताया कि नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने कोरोना के हालातों को देखते हुए टाइगर रिजर्वर को बंद करने का फैसला लिया गया है। जारी आदेशों के अनुसार ही फिलहाल टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए बंद किया जा रहा है।

टाइगर रिजर्व के अधिकारियों-कर्मचारियों को एक हिदायत भी दी गई है। वह यह कि कोरोना से बचाव के लिए ज़रूरी कदम ज़रूर उठाएं। इसके साथ ही वन्यजीवों की सुरक्षा में भी किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए।

यह भी पढ़ें: सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत,पानी मांगते हुए Viral हुई थी वीडियो

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: एक दिन में 4 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना वायरस को हराया

यह भी पढ़ें: दिल्ली व उत्तराखंड पुलिस को मिली सफलता, नकली रेमडेसिविर बनाने वाले गिरोह का भंडा फोड़ा

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस किच्छा में यूनिपोल से टकराई,बस चालक वाहन छोड़कर भागा

यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने चार जिलों को दिए 6 करोड़ रुपए,दो विभागों को भी बांटा बजट

यह भी पढ़ें: नैनीताल जिले में बढ़ाया गया Curfew,अगले आदेश तक रहेगा लागू, नए इलाके भी शामिल

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की बड़ी खबर, मैदानी इलाकों के बाद पहाड़ी क्षेत्र में भी लग गया कर्फ्यू

यह भी पढ़ें: हार्टअटैक से एंकर रोहित सरदाना की मौत, रेडियो स्टेशन से की थी करियर की शुरुआत

To Top