Nainital-Haldwani News

रविवार को उत्तराखंड में कोरोना के मामलों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, टॉप तीन लिस्ट देखें

उत्तराखंड में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन तय, कभी भी जारी हो सकता है आदेश

देहरादून: करीब डेढ़ हफ्ते पहले उत्तराखंड में कोरोना वायरस का रिकवरी ग्राफ 80 प्रतिशत से ऊपर था। कई जिले में कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं था। आधा दर्जन जिलों में कोरोना वायरस के मामले 10 से कम थे लेकिन देखते ही देखते सभी कुछ बदल गया। ना सिर्फ कोरोना वायरस के कुल मामलों ने 4500 का आंकड़ा पार कर दिया है बल्कि रिकवरी रेट भी 69 प्रतिशत हो गया है। एक बार फिर राज्य कोरोना काल के पहले दिन पर पहुंच गया है जहां पर स्थिति का अनुमान लगाना, अंधेरे में तीर मारने जैसा था। राज्य के 4 जिलों में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन भी लगाया गया लेकिन दोनों ही दिन कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले सामने आए। रविवार को कोरोना वायरस से 239 मामले सामने आए और कोरोना काल में यह एक दिन में सबसे ज्यादा मामले रहे।

एक दिन में सबसे ज्यादा मामलें 19 जुलाई को सामने आए है। इससे पहले 29 मई को 216 और 16 जुलाई को 199 केस सामने आए थे। राज्य में पिछले पांच दिनों के दौरान मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। पिछले पांच दिनों में कुल 834 नए मरीज मिले हैं। कोरोना काल के 18 वें सप्ताह पर यदि नजर डालें तो इस सप्ताह में भी अभी तक के सर्वाधिक मरीज सामने आए हैं। 12 जुलाई से 18 जुलाई के दौरान कोरोना काल के 18 वें सप्ताह में राज्य में कुल 859 मरीज मिले हैं जो अभी तक किसी भी सप्ताह में सर्वाधिक हैं। हालांकि इस सप्ताह में सर्वाधिक 21590 टेस्ट भी हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को देहरादून में 58, यूएस नगर में 13, नैनीताल में सात, पौड़ी में चार, उत्तरकाशी में पांच, जबकि अल्मोड़ा और चमोली जिले के एक- एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 4515 हो गया है। जबकि 35 मरीज रविवार को अस्पतालों से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। जिससे अभी तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3116 हो गई है। 1311 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। रविवार को राज्यभर से कुल 2573 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिसमें सबसे अधिक 553 हरिद्वार जबकि 540 यूएस नगर जिले से भेजे गए हैं।

To Top