पेड क्वारंटाइन के चलते लोगों ने हवाई यात्रा से मुंह मोड़ लिया है। दो दिन पूर्व 85 से ज्यादा लोगों ने टिकट कैंसल कराए थे तो वहीं बुधवार को एक चौकने वाला वाक्या हुआ। देहरादून से पंतनगर से एयर इंडिया के विमान ने उड़ान भरी लेकिन इसमें एक भी यात्री सवार नहीं था। विमान में केवल पायलट एवं एयर होस्टेस को मिलाकर कुल पांच लोग सवार थे। पंतनगर से देहरादून के लिए बस एक यात्री विमान में बैठा था।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट की एयर होस्टेस पीपीई किट पहनी थी। बता दें कि सोमवार से शुरू हुई हवाई सेवा शुरू की गई है। यात्रियों को सात दिन के लिए उनके ही खर्च पर क्वारंटीन करने का प्रावधान किया गया है और इसके चलते यात्रियों ने हवाई सेवा से मुंह मोड़ लिया है।
खबर के अनुसार बुधवार को देहरादून से पंतनगर आने वाली फ्लाइट में सात यात्रियों ने और देहरादून जाने वाली फ्लाइट में छह यात्रियों ने टिकट बुक कराई थी। इस दौरान देहरादून से पंतनगर विमान खाली आया और वापसी में पंतनगर से देहरादून के लिए केवल एक यात्री विमान पर सवार हुआ। बता दें कि यात्रियों को देहरादून के लिए सिर्फ 600 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। इस हवाई सेवा में बुक हुई सीटों पर ढाई हजार रुपये प्रति सीट राज्य सरकार को वहन करना है।
इस बारे में एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि मौजूदा हवाई सेवा क्षेत्रीय उड़ान योजना के अंतर्गत संचालित है। लोग पेड क्वारंटाइन होने के डर से टिकट कैंसल कर रहे हैं।
ज्यादा जानकारी दे दें कि देश विदेश से फ्लाइट से आने वाले लोग अब सात दिन ही संस्थागत क्वारंटीन में रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने फ्लाइट से सफर करने वालेे लोगों के लिए क्वारंटीन करने की नई गाइड लाइन जारी की है। इस संबंध में सभी राज्यों के मुख्य सचिव को आदेशों का पालन करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।