Uttarakhand News

उत्तराखंड:क्रिकेट के मैदान पर बेटी ने साकार किया पिता का सपना

हल्द्वानी: देश में क्रिकेटर बनने का सपना हर क्रिकेट फैन देखता है। अगर वो उसे पूरा नहीं कर पाता है तो अपने बच्चों को उस मुकाम पर पहुंचाने की तमन्ना रखता है। ऐसा ही हुआ था देहरादून के उमेश कश्यप के घर पर… उन्होंने अपनी बेटी नंदिनी कश्यप को क्रिकेटर बनाने का सपना देखा था और साल 2018 में वह सच हुआ।

उत्तराखंड को साल 2018/19 में बीसीसीआई ने मान्यता मिली और नंदिनी अंडर-19 वनडे और अंडर-23 वनडे में जगह बनाने में कामयाब रही। वह विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल हुई। पहले साल उत्तराखंड महिला टीम का प्रदर्शन औसतन रहा था। खुद नंदिनी अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं थी लेकिन उन्होंने बहाना नहीं बनाया और आगे की मेहनत की। साल 2019/20 में उनका चयन अंडर-19 और अंडर-23 में हुआ। दोनों ही टूर्नामेंट में उत्तराखंड महिला टीम ने नॉकआउट में जगह बनाई। अंडर-19 वनडे में नंदिनी को उपकप्तान बनाया गया । कुछ दिन पूर्व हल्द्वानी लाइव के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर नंदिनी ने बात की। उन्होंने अपने करियर को लेकर तमाम बातें शेयर की।

” बचपन में क्रिकेट देखने का शौक था। पहले लड़कों के साथ खेलने के लिए चले जाती थी। फिर पापा ने मुझे एकेडमी ज्वाइन करने को कहा। शुरू में तो पता ही नहीं था कि महिला क्रिकेट टीम भी होती है। मैदान पर अगर हर दिन नया लेकर उतरें तो नतीजे आपके पक्ष में जाते हैं ऐसा अनुभव मैंने किया है। मैं अपने परिवार और गुरुजनों को सहयोग व आशीर्वाद के वजह से यहां तक पहुंच पाई हूं। एक दिन अपने देश के लिए खेलना चाहती हूं। ”

नंदिनी ने बताया कि उन्होंने 4 साल पहले क्रिकेट खेलना शुरू किया था। नंदिनी ने साल 2019/20 में 182 रन बनाए और विकेट के पीछे 11 शिकार किए। उन्होंने ने अंडर-19 वनडे में 7 मुकाबले खेले थे और सभी में जीत दर्ज की थी। नॉकआउट में अच्छा करने की उम्मीद टीम को थी लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन लागू है और सभी स्पोर्ट्स गितिविधियां रुक गई हैं। नंदिनी ने बताया कि वह फिलहाल फिटनेस पर ध्यान दे रही है।

बता दें कि नंदिनी देहरादून स्थित निंबस क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग करती हैं। उन्होंने कहा कि पहले सीजन के बाद सर के साथ मिलकर बल्लेबाजी और खासकर विकेटकीपिंग पर काम किया। खुशी है कि मैं इस बार पहले से अच्छा कर पाई जिससे नतीजे टीम के पक्ष में गए।


To Top