Sports News

कप्तान रोहित शर्मा को भाया देवभूमि का टैलेंट, बोले आकाश एक शानदार गेंदबाज है


नई दिल्ली: उत्तराखंड क्रिकेट टीम के आकाश मधवाल इन दिनों आईपीएल खेल रहे हैं। मुंबई इंडियंस आकाश मधवाल का इस्तेमाल डेथ ओवर्स में कर रही है और अभी तक आकाश ने सभी को अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। हालांकि दो मुकाबलों में उन्हें विकेट नहीं मिला लेकिन आखिरी ओवरों की गेंदबाजी लाजवाब रही। कप्तान रोहित शर्मा ने भी आकाश मधवाल की तारीफ की है। तीन मुकाबले खेल चुके आकाश को केवल एक विकेट मिला है। डिवोन कांवे को आउट कर आईपीएल का पहला विकेट झटका था।

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच मुंबई ने शानदार जीत दर्ज की। रोहित की टीम ने 200 रनों का लक्ष्य 16.3 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के बाद मुंबई को प्वाइंट्स टेबल में आठ नंबर से सीधा तीसरे पर आ गई है। वहीं मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने स्टार तेज़ गेंदबाज़ आकाश मधवाल की जमकर तारीफ की है।  

कप्तान ने कहा कि मुंबई की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहती है। आकाश ने शानदार गेंदबाजी की और हम उनके कौशल को जानते हैं। आकाश को हमने जिम्मेदारी दी है और वह खुद उसे निभा रहे हैं। वह पिछले साल भी टीम का हिस्सा थे और हमे पता कि उनका लाभ टीम को कैसे मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे 10 कलस्टर व 07 पीएम श्री स्कूल

रोहित शर्मा ने कहा कि आकाश उत्तराखंड टीम की कप्तानी भी करते हैं और उन्हें पता है कि फिल्डिंग क्या होनी चाहिए। आरसीबी को 200 रनों से पहले रोका है। जिस तरह आरसीबी के बल्लेबाज खेल रहे तो वह 220 रनों से ज्यादा बना सकते थे। 200 से ज्यादा रनों का पीछा करना मुश्किल रहता है और उन्हें कम स्कोर पर हमने रोका, ये मानसिक रूप से काफी अहम साबित हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: उपचुनाव जीतने के बाद पार्वती दास ने ली विधायक पद की शपथ

बता दें कि मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। बल्लेबाज़ी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस दौरान मुंबई इंडियंस के लिए आखिरी ओवर तेज़ गेंदबाज़ आकाश मधवाल डाला। रुड़की के आकाश ने आखिरी ओवर में केवल 6 दिए। इस दौरान केदार जाधव और वानिंदु हसरंगा क्रीज़ पर मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  जिम कॉर्बेट में पर्यटकों की जेब होगी ढीली, सफारी महंगी हुई और नाइट स्टे शुल्क भी दोगुना

To Top
Ad
Ad