National Games: Haldwani: Uttarakhand: Orissa:
हल्द्वानी में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों का उत्साह और रंगत कुछ अलग ही थी। यहां के प्रशासन ने खिलाड़ियों के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ी और खिलाड़ियों के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखकर वे गदगद हो उठे। खासकर उड़ीसा की खो-खो टीम ने अपने फाइनल मैच के बाद जब वे टूर्नामेंट से मुक्त हुए, तो होटल मैनेजमेंट द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
उड़ीसा की खो-खो टीम के खिलाड़ी पहाड़ी संस्कृति के इस अद्वितीय वातावरण में खूब घुलमिल गए। उन्होंने पहाड़ी लोकगीतों पर जमकर थिरकते हुए अपनी खुशी का इज़हार किया और पहाड़ी गानों में ठुमके लगाए। यह दृश्य न केवल मनोरंजन से भरा हुआ था, बल्कि संस्कृति और भाईचारे का प्रतीक भी था। खिलाड़ियों ने इस मौके पर कहा कि जिस तरह से उन्हें उत्तराखंड में समर्थन और प्रेम मिला है, वह अविस्मरणीय रहेगा।
उन्हें पहाड़ी गीतों और नृत्य से सजी इस धरती ने अपने दिल की गहराई से स्वागत किया, और उनकी आँखों में साफ तौर पर यह झलक रहा था कि उत्तराखंड की पहाड़ी संस्कृति में बसा यह प्यार, अपनी अनूठी पहचान से कहीं अधिक मायने रखता है। उड़ीसा के खिलाड़ियों ने इसे अपनी जीवनभर की यादों में जोड़ लिया और उत्तराखंड के इस गर्मजोशी से भरे स्वागत को हमेशा याद रखने का वादा किया।
