देहरादून: UKSSSC मामले में हुई धांधली की जांच चल रही है और गिरफ्तारी का दौर जारी है। वहीं सरकार ने नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए परीक्षा आयोजन की तैयारी भी शुरू कर दी है। उत्तराखंड में UKSSSC की जगह लोक सेवा आयोग परीक्षाओं का आयोजन करेगा। पिछले दिनों धामी कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मंजूरी मिल गई है।
इलेक्शन मोड में परीक्षा आयोजन का प्लान
सरकार ने परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी मिलने के बाद PSC ने तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षाओं के लिए सुरक्षा बेहद अहम है और उस सबसे ज्यादा ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। इस क्रम में नया अपडेट आया है कि समूह-ग की परीक्षाएं इलेक्शन मोड में कराया जाएगा।
लोक सेवा आयोग की शासन से सिफारिश
- आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में आयोग ने चुनाव में मतदान केंद्रों की तरह परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा(धारा 144) लागू करने का सुझाव दिया है।
- आयोग ने जिलास्तर पर होने वाली परीक्षाएं संबंधित जिलाधिकारी की देखरेख में कराने और एडीएम को नोडल अफसर बनाने को कहा है।
- केंद्रों तक प्रश्नपत्र पहुंचाने और उत्तर पुस्तिकाओं को तय स्थानों तक पहुंचाने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित करने का भी प्रस्ताव दिया गया है।
- परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य व केंद्र प्रभारी को मजिस्ट्रेट के अधिकार दिए जाएं।
- परीक्षा केन्द्र पर प्रशासन का एक अधिकारी नामित किया जाए।
- परीक्षा केंद्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल भी तैनात किया जाए। लोक आयोग के पत्र पर मुख्य सचिव एसएस संधु ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
3910 पदों पर होगी भर्ती
पुलिस आरक्षी के 1521 पदों के लिए दिसंबर 2022 में परीक्षा संभावित
राजस्व निरीक्षक/लेखपाल के 554 पदों के लिए जनवरी 2023 में परीक्षा संभावित
वन आरक्षी के 894 पदों के लिए फरवरी 2023 में परीक्षा संभावित
सहायक लेखकार/लेखापरीक्षक के 941 पदों के लिए मार्च 2023 में परीक्षा संभावित है।