Uttarakhand News

उत्तराखंड में 21 सितंबर से खुलेंगे पहली से पांचवी कक्षा तक के स्कूल

हल्द्वानी के छह स्कूलों को शिक्षा विभाग ने भेजा नोटिस, अभिभावकों ने की थी CM पोर्टल पर शिकायत

देहरादून: कोरोनावायरस के मामले कम होने के बाद उत्तराखंड में स्कूलों को खोला गया था। स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोलने की कवायत शुरू हो गई है। पहले बोर्ड कक्षाओं के लिए स्कूलों को खोला गया। उसके बाद छठी से ऊपर के बच्चों के लिए स्कूल खुले। सरकार ने स्कूल प्रशासन को कोरोनावायरस से सुरक्षा हेतु बनाए गए नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में एक बड़ा फैसला उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने लिया है। एक से पांचवी तक के बच्चों के लिए स्कूल 21 सितंबर से खुल जाएंगे। इस संबंध में शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सचिव को निर्देश दे दिए हैं। मंगलवार से राज्य के सभी स्कूलों को खोले जाने की कवायद शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग और mask की अनिवार्यता के बीच सभी स्कूलों को खोला जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हुई वर्ता के बाद ये फैसला लिया गया है।

To Top