Uttarakhand News

देहरादून में मासूम से हैवानियत,आरोपी ने जो पुलिस को बताया उड़ा देगा सुनने वालों के होश…

देहरादून: राज्य का माहौल किस दिशा की ओर जा रहा है हर किसी के समझ से परे है। जो उत्तराखण्ड अपनी ईमानदारी, शांत माहौल व सुरक्षित स्थान के लिए जाना जाता  था, वहां अब सुरक्षा का मुद्दा उठकर सामने आ रहा है। चोरी, डकैटी, हत्या और अब दुष्कर्म की लगातार आ रही घटनाओं ने राज्य के लोगों को डराकर रख दिया है। जो जगह आधी रात को भी महफूस थी वहां अब दिनदहाड़े नकारात्मक वारदात हो रही है।

मनोवैज्ञानिक उपचार देगा मानसिक रोग को मात: डॉक्टर नेहा शर्मा

सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 11 साल की बच्ची का रेप कर हत्या के मामले में सहसपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोपी की पहचान  जयप्रकाश तिवारी (32 साल)पुत्र रामजस तिवारी निवासी ग्राम निमकपुरा थाना कुम्हारगंज जिला फैजाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वो पुलिस के गिरफ्त में है। आरोपी ने पुलिस के सामने अपना गुनहा कबूल लिया है। बता दें कि शनिवार को शिवालिक इंजीनियरिंग कॉलेज सिंघनिवाला में निर्माणाधीन बिल्ड़िंग में मजदूर के रूप में काम करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी 11 साल की बच्ची अचानक गायब हो गई। वो सुबह 11 बजे के करीब अपने भाइयों के साथ खेल रही थी। भाइयों ने परिजनों को बताया कि था उन्हें जय प्रकाश तिवारी ने 10-10 रुपए देकर बिस्कूट लाने के लिए भेज दिया, लेकिन जब वो आए तो बहन वहां पर नहीं थी।

प्रकाश डेंटल टिप्स: अकल के दाढ़ का दर्द होगा दूर, ऐसे किया जाता है पूर्ण उपचार

जय प्रकाश भी वही पर मजदूरी करता था। बच्ची की तलाश के लिए निर्माणधीन कॉलेज में लगे सीसीटीवी चैक किए गए, बच्ची परिसर से बाहर जाती नहीं दिखी। इसके बाद जय प्रकाश तिवारी की झोपड़ी की तलाशी ली गई तो झोपड़ी के एक कोने में पीड़ित की बेटी का शव ईंट एव सीमेंट के खाली कट्टों के नीचे दबा हुआ। आरोपी जय प्रकाश घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। पीडित परिवार मध्य प्रदेश का रहने वाला है।इसके बाद मौके पर  निवेदिता कुकरेती पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार और आस-पास के लोगों से घटना के संबंध में पूरी जानकारी ली। पुलिस ने बच्ची का शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया।

इन होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से दूर होंगे पेट के कीड़े, साहस होम्यो वीडियो टिप्स

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी और देऱ रात वो पुलिस की गिरफ्त में भी आ गया। उसने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूला। आरोपी जय प्रकाश ने पुलिस को बताया कि शादीशुदा है और उसके दो बच्चे है। उसकी पत्नी उसके बच्चों के साथ गावँ में ही रहती है। वह लगभग 6 महीने से अपनी पत्नी से दूर रह रहा था। आरोपी ने पुलिस को ये भी बताया कि उसने इस वारदात को एक साजिश के तहत अंजाम तक पहुंचाया। उसने बच्ची के साथ कुर्म करने के बाद उसका गला घोटकर उसकी हत्या कर दी। उसका शव अपनी झोपड़ी में ही कट्टों से दबा दिया गया और रात होने का इंतजार करने लगा ताकि शव को ठिकाने लगा सके लेकिन जब उसके परिजन बच्ची की तलाश करने लगे तो वह डर गया और वहाँ से फरार हो गया। बता दें कि हाल ही में पॉक्सो एक्ट में किए गए बदलाओं के अनुसार, 12 वर्ष से कम की बालिकाओं के दुराचार के बाद हत्या में फांसी की सजा का प्रावधान किया गया है।

To Top