Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी से नैनीताल और भीमताल जाने वाले ध्यान दें, वीकेंड पर ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट


Haldwani news: Traffic Route Divert: उत्तराखंड में पर्यटन सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही अब वीकेंड में पर्यटकों की भारी संख्या में भीड़ पर्वतीय पर्यटन स्थलों पर भी पहुंच रही है। इसे देखते हुए पुलिस ने हल्द्वानी शहर आने वाले शनिवार और रविवार के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया है। जिससे पहाड़ को यात्रा करने वाले पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़ें।

नैनीताल पुलिस द्वारा हल्द्वानी शहर व जनपद नैनीताल के लिए डायवर्सन प्लान अपडेट किया गया। इस प्लान के अनुसार समस्त पर्यटकों, आमजनमानस एवं वाहन चालक जो शहर नैनीताल, भीमताल, भवाली एवं मुक्तेश्वर इत्यादि स्थानों को जा रहे है, उनको निम्न नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

Join-WhatsApp-Group

बरेली रोड़ से नैनीताल और भीमताल जाने वाले वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गौला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गंतव्य को जायेंगे। वहीं रामपुर रोड़ से नैनीताल, भीमताल जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहे से गौला बाईपास होते हुए नारीनमन तिराहे से अपने गंतव्य को जायंगे।

कालाढूंगी रोड से नैनीताल, भीमताल की ओर जाने वाले वाहन ऊंचापुल-लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहे से अपने गंतव्य को जायंगे। बता दें कि शनिवार और रविवार को यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश प्रात: 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

To Top